
Image Credit source: ANI
आज राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कन्हैयालाल के घर पहुंचे और उनके परिजनों से मिलकर दुख प्रकट किया. साथ ही उन्होंने कन्हैयालाल के परिजनों को 51 लाख रुपए का चेक भी सौंपा. विशेष समुदाय के दो लोगों ने कन्हैयाला की दुकान में घुसकर उनका सिर कलम कर दिया था.
राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) में मंगलवार को कन्हैयालाल की हत्या कर दी गई. आज राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कन्हैयालाल के घर पहुंचे और उनके परिजनों से मिलकर दुख प्रकट किया. साथ ही उन्होंने कन्हैयालाल के परिजनों को 51 लाख रुपए का चेक भी सौंपा. सीएम गहलोत के साथ राज्य के गृह राज्य मंत्री राजेन्द्र यादव, मुख्य सचिव ऊषा शर्मा, पुलिस महानिदेशक एमएल राठौड़ और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे. बीजेपी से सस्पेंड नूपुर शर्मा के समर्थन में स्टेटस लगाने को लेकर विशेष समुदाय के दो लोगों ने कन्हैयाला की दुकान में घुसकर उनका सिर कलम कर दिया था. फिलहाल दोनों हत्यारे एनआईए की गिरफ्त में हैं.
#WATCH | Rajasthan CM Ashok Gehlot meets the family members of #KanhaiyaLal, who was killed by two men on June 28 in Udaipur pic.twitter.com/rQzra6Wqpd
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 30, 2022