Wed. Mar 29th, 2023
उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के नए सीएम एकनाथ शिंदे को दी बधाई, बोले-उम्मीद है अच्छे काम करेंगे

सीएम उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे. (फाइल फोटो)

Image Credit source: Tv9 Network

ये बात तो हर कोई जानता था कि राज्य में अब बीजेपी की सराकर बनेगी लेकिन ये शायद ही कोई जानता होगा कि सत्ता की कमान फडणवीस की जगह एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के हाथ में जाएगी.

महाराष्ट्र (Maharashtra) की सत्ता पर काबिज होते ही एकनाथ शिंदे के लिए बधाइयों का तांता लग गया है. पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समेत तमाम बड़े नेताओं ने उन्हों मुख्यमंत्री पद के लिए बधाई दी. अब पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने भी महाराष्ट्र की नई सरकार को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर महाराष्ट्र के नए सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को बधाई दी. उन्होंने उम्मीद जताई कि दोनों राज्य में अच्छे काम करेंगे. बता दें कि जैसे ही देवेंद्र फडणवीस ने ऐलान किया कि राज्य के सीएम वह नहीं बल्कि एकनाथ शिंदे होंगे, हर तरफ से उनको बधाइयां मिलना शुरू हो गईं.

एनसीपी नेता शरद पवार ने फोन कर एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र का नया सीएम बनने की बधाई दी और राज्य के हित में काम करने की उम्मीद जताई. बता दें कि एकनाथ शिंदे शिवसेना से बागी होकर विधायकों संग सूरत चले गए थे. वहां से वह गुवाहाटी और फिर गोवा पहुंचे. शिंदे ने 45 से ज्यादा विधायकों के समर्थन का दावा किया था. इस वजह से उद्धव सरकार अल्पमत में आ गई थी. हालांकि महा विकास अघाड़ी ने बागी शिंदे और दूसरे विधायकों को मनाने की बहुत कोशिश की लेकिन उन्होंने एक न सुनी.

उद्धव ने दी एकनाथ शिंदे को बधाई

सारे रास्ते हुए बंद तो उद्धव ने दिया इस्तीफा

जब अघाड़ी सरकार बचाने के सारे रास्ते बंद हो गए तो आखिरकार उद्धव ठाकरे ने सोशल मीडिया के माध्यम से बुधवार को अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया. इस पूरे घटनाक्रम के बाद से महाराष्ट्र से दूर रह रहे बागी एकनाथ आज मुंबई वापस आए और सीधे देवेंद्र फडणवीस के घर पहुंचे. दोनों नेताओं ने वहां से राजभवन पहुंचकर सीधे राज्यपाल से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया. ये बात तो हर कोई जानता था कि राज्य में अब बीजेपी की सराकर बनेगी लेकिन ये शायद ही कोई जानता होगा कि सत्ता की कमान फडणवीस की जगह एकनाथ शिंदे के हाथ में जाएगी.

ये भी पढ़ें



शायद फडणवीस को भी नहीं था एहसास…

माना जा रहा था कि फडणवीस तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनेंगे. शायद फडणवीस को भी इस बात का एहसास नहीं था कि उनका औदा सरकार में नंबर दो का होगा. हालांकि फडणवीस ने ही लास्ट समय पर ये ऐलान करके सभी को चौंका दिया कि सीएम वह नहीं बल्कि एकनाथ शिंदे बनेंगे. उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि सरकार में उनका कोई रोल नहीं होगा. वह सिर्फ बाहर से समर्थन करेंगे. लेकिन बाद में जेपी नड्डा ने सामने आकर यह साफ कर दिया कि देवेंद्र फडणवीस राज्य के डिप्टी सीएम होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *