Wed. Mar 29th, 2023

महान भारतीय ऑलराउंडर कपिल देव (Kapil Dev) के नाम एक वक्त टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड था और अब वह पहली बार शीर्ष 10 से बाहर हो गए हैं.


Jul 01, 2022 | 6:14 PM

TV9 Hindi

| Edited By: सुमित सुन्द्रियाल

Jul 01, 2022 | 6:14 PM




टेस्ट क्रिकेट में एक-एक विकेट के लिए कड़ी मेहनत और अच्छी किस्मत का साथ जरूरी होता है. ऐसे में अगर कोई गेंदबाज टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में शीर्ष 10 में अपनी जगह बना ले, तो यह निश्चित रूप से बड़ी उपलब्धि है. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर नाथन लायन ने भी ये उपलब्धि हासिल कर ली है और ये उन्होंने किया महान भारतीय पेसर कपिल देव को पीछे छोड़कर. (Photo: PTI)

टेस्ट क्रिकेट में एक-एक विकेट के लिए कड़ी मेहनत और अच्छी किस्मत का साथ जरूरी होता है. ऐसे में अगर कोई गेंदबाज टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में शीर्ष 10 में अपनी जगह बना ले, तो यह निश्चित रूप से बड़ी उपलब्धि है. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर नाथन लायन ने भी ये उपलब्धि हासिल कर ली है और ये उन्होंने किया महान भारतीय पेसर कपिल देव को पीछे छोड़कर. (Photo: PTI)

ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर लायन ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट के मामले में कपिल देव को पीछे छोड़ दिया है. लायन ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जबरदस्त गेंदबाजी के दम पर कपिल के 434 विकेट के आंकड़े को पीछे छोड़ दिया. (Photo: AFP)

ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर लायन ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट के मामले में कपिल देव को पीछे छोड़ दिया है. लायन ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जबरदस्त गेंदबाजी के दम पर कपिल के 434 विकेट के आंकड़े को पीछे छोड़ दिया. (Photo: AFP)

लायन ने गॉल टेस्ट के तीसरे दिन श्रीलंका की दूसरी पारी में 31 रन देकर 4 विकेट हासिल किए और इस तरह उन्होंने कपिल देव को पीछे छोड़ा, जिनके नाम एक वक्त पर विश्व रिकॉर्ड था. लायन के अब 109 टेस्ट में 436 विकेट हो गए हैं और वह 10वें सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज बन गए हैं. (Photo: AFP)

लायन ने गॉल टेस्ट के तीसरे दिन श्रीलंका की दूसरी पारी में 31 रन देकर 4 विकेट हासिल किए और इस तरह उन्होंने कपिल देव को पीछे छोड़ा, जिनके नाम एक वक्त पर विश्व रिकॉर्ड था. लायन के अब 109 टेस्ट में 436 विकेट हो गए हैं और वह 10वें सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज बन गए हैं. (Photo: AFP)

शीर्ष पर अभी भी 800 विकेट के साथ महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन मौजूद हैं. वहीं शीर्ष 10 में लायन समेत कुल 4 ऐसे गेंदबाज हैं, जो अभी भी सक्रिय हैं. इनमें लायन के अलावा जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड और रविचंद्रन अश्विन शामिल हैं. (Photo: AFP)

शीर्ष पर अभी भी 800 विकेट के साथ महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन मौजूद हैं. वहीं शीर्ष 10 में लायन समेत कुल 4 ऐसे गेंदबाज हैं, जो अभी भी सक्रिय हैं. इनमें लायन के अलावा जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड और रविचंद्रन अश्विन शामिल हैं. (Photo: AFP)

जहां तक बात है गॉल टेस्ट की, तो लायन की धारदार गेंदबाजी के सामने श्रीलंका ने सिर्फ 3 दिन में अपने ही घर में 10 विकेट से मैच गंवा दिया. तीसरे दिन श्रीलंका की दूसरी पारी सिर्फ 113 रन पर सिमट गई और ऑस्ट्रेलिया को मात्र 5 रन का लक्ष्य मिला. लायन ने इस मैच में कुल 9 विकेट हासिल किए. (Photo: AFP)

जहां तक बात है गॉल टेस्ट की, तो लायन की धारदार गेंदबाजी के सामने श्रीलंका ने सिर्फ 3 दिन में अपने ही घर में 10 विकेट से मैच गंवा दिया. तीसरे दिन श्रीलंका की दूसरी पारी सिर्फ 113 रन पर सिमट गई और ऑस्ट्रेलिया को मात्र 5 रन का लक्ष्य मिला. लायन ने इस मैच में कुल 9 विकेट हासिल किए. (Photo: AFP)






Most Read Stories


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *