
Image Credit source: AFP
हार्दिक पंड्या के बड़े भाई क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) इंग्लैंड की काउंटी वॉरविकशर के लिए रॉयल लंदन कप में खेलेंगे. क्रुणाल टीम इंडिया की टी20 और वनडे टीम से बाहर हैं.
भारत के ऑलराउंडर कृणाल पंड्या (Krunal Pandya) दो से 23 अगस्त तक होने वाले रॉयल लंदन कप वनडे चैंपियनशिप में इंग्लैंड की टॉप काउंटी टीम वॉरविकशर के लिए खेलेंगे. स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के बड़े भाई क्रुणाल ने 19 टी20 अंतरराष्ट्रीय और पांच वनडे मैच खेले हैं. उन्होंने 76 लिस्ट ए मैचों में 2,231 रन बनाए और 89 विकेट लिए हैं. टीम के क्रिकेट निदेशक पॉल फारब्रेस के हवाले से मीडिया बयान में कहा गया, ‘ कृणाल क्लब के लिए शानदार करार है और मुझे एजबेस्टन में उनका स्वागत करते हुए खुशी हो रही है. कृणाल अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब टीम को अंतरराष्ट्रीय अनुभव प्रदान करेंगे.’
वॉरविकशर ने क्रुणाल को बताया वर्ल्ड क्लास ऑलराउंडर
बाएं हाथ के स्पिनर और बाएं हाथ के बल्लेबाज 31 साल के क्रुणाल ने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में पदार्पण किया था. उन्होंने इस मैच में 26 गेंद में अर्धशतक जड़ा था जो एकदिवसीय पदार्पण पर सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड है. फारब्रेस ने कृणाल को वर्ल्ड फेमस ऑलराउंडर करार दिया. उन्होंने कहा, ‘ हमारी टीम के प्रभावशाली टी20 प्रदर्शन के कारण हमारे कई खिलाड़ी द हंड्रेड में खेल रहे होंगे. लेकिन सफल टीमों के साथ ऐसा हमेशा होता है. ऐसे में हमारे लिए विश्व प्रसिद्ध ऑलराउंडर को जोड़ने का अवसर शानदार है.’
वारविकशायर में आपका स्वागत है
Welcome to Warwickshire, @krunalpandya24. 🤝
The all-rounder is available for the entire 2022 Royal London Cup campaign.
🐻#YouBears pic.twitter.com/B4qSrDKKpk
— Bears 🏏 (@WarwickshireCCC) July 1, 2022
मुंबई इंडियंस के साथ कई आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाले कृणाल पिछले सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का हिस्सा थे.
A new journey and a new challenge awaits! Looking forward to a new chapter with @WarwickshireCCC 😊 Lets go, Bears 💪 pic.twitter.com/O5MXZhQ83d
— Krunal Pandya (@krunalpandya24) July 1, 2022
क्रुणाल पंड्या की खुशी का ठिकाना नहीं
कृणाल ने कहा, ‘मैं काउंटी क्रिकेट खेलने और वॉरविकशर जैसे ऐतिहासिक क्लब में शामिल होने का मौका पाकर बेहद उत्साहित हूं. एजबेस्टन क्रिकेट खेलने के लिए एक विशेष स्थान है और मैं इसे अपना घर कहने का इंतजार कर रहा हूं. ‘ उन्होंने कहा, ‘ मुझे उम्मीद है कि मैं क्लब के साथ 50 ओवर के सफल अभियान में अपनी भूमिका निभा सकूंगा. मैं अपनी टीम के साथियों से मिलने के लिए उत्सुक हूं.’ क्रुणाल ने कहा, ‘मैं इस मौके के लिए वॉरविकशर काउंटी क्रिकेट क्लब और बीसीसीआई दोनों का आभार व्यक्त करना चाहता हूं.’