Wed. Mar 29th, 2023
टीम इंडिया में नहीं मिला मौका अब इंग्लैंड में खेलेगा ये कमाल ऑलराउंडर, बीसीसीआई ने दी इजाजत

क्रुणाल पंड्या इंग्लैंड के काउंटी क्लब वॉरविकशर के लिए खेलेंगे

Image Credit source: AFP

हार्दिक पंड्या के बड़े भाई क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) इंग्लैंड की काउंटी वॉरविकशर के लिए रॉयल लंदन कप में खेलेंगे. क्रुणाल टीम इंडिया की टी20 और वनडे टीम से बाहर हैं.

भारत के ऑलराउंडर कृणाल पंड्या (Krunal Pandya) दो से 23 अगस्त तक होने वाले रॉयल लंदन कप वनडे चैंपियनशिप में इंग्लैंड की टॉप काउंटी टीम वॉरविकशर के लिए खेलेंगे. स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के बड़े भाई क्रुणाल ने 19 टी20 अंतरराष्ट्रीय और पांच वनडे मैच खेले हैं. उन्होंने 76 लिस्ट ए मैचों में 2,231 रन बनाए और 89 विकेट लिए हैं. टीम के क्रिकेट निदेशक पॉल फारब्रेस के हवाले से मीडिया बयान में कहा गया, ‘ कृणाल क्लब के लिए शानदार करार है और मुझे एजबेस्टन में उनका स्वागत करते हुए खुशी हो रही है. कृणाल अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब टीम को अंतरराष्ट्रीय अनुभव प्रदान करेंगे.’

वॉरविकशर ने क्रुणाल को बताया वर्ल्ड क्लास ऑलराउंडर

बाएं हाथ के स्पिनर और बाएं हाथ के बल्लेबाज 31 साल के क्रुणाल ने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में पदार्पण किया था. उन्होंने इस मैच में 26 गेंद में अर्धशतक जड़ा था जो एकदिवसीय पदार्पण पर सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड है. फारब्रेस ने कृणाल को वर्ल्ड फेमस ऑलराउंडर करार दिया. उन्होंने कहा, ‘ हमारी टीम के प्रभावशाली टी20 प्रदर्शन के कारण हमारे कई खिलाड़ी द हंड्रेड में खेल रहे होंगे. लेकिन सफल टीमों के साथ ऐसा हमेशा होता है. ऐसे में हमारे लिए विश्व प्रसिद्ध ऑलराउंडर को जोड़ने का अवसर शानदार है.’

मुंबई इंडियंस के साथ कई आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाले कृणाल पिछले सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का हिस्सा थे.

ये भी पढ़ें



क्रुणाल पंड्या की खुशी का ठिकाना नहीं

कृणाल ने कहा, ‘मैं काउंटी क्रिकेट खेलने और वॉरविकशर जैसे ऐतिहासिक क्लब में शामिल होने का मौका पाकर बेहद उत्साहित हूं. एजबेस्टन क्रिकेट खेलने के लिए एक विशेष स्थान है और मैं इसे अपना घर कहने का इंतजार कर रहा हूं. ‘ उन्होंने कहा, ‘ मुझे उम्मीद है कि मैं क्लब के साथ 50 ओवर के सफल अभियान में अपनी भूमिका निभा सकूंगा. मैं अपनी टीम के साथियों से मिलने के लिए उत्सुक हूं.’ क्रुणाल ने कहा, ‘मैं इस मौके के लिए वॉरविकशर काउंटी क्रिकेट क्लब और बीसीसीआई दोनों का आभार व्यक्त करना चाहता हूं.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *