Wed. Mar 29th, 2023
तलाकशुदा टीचर को फेसबुक पर दोस्ती करना पड़ा महंगा, नशे की गोली खिलाकर दुष्कर्म; आरोपी की तलाश में जुटी बरेली पुलिस

बरेली में एक टीचर को फेसबुक पर दोस्ती करना महंगा पड़ गया.

Image Credit source: टीवी9

कोतवाली प्रेम नगर प्रभारी दयाशंकर ने बताया कि युवक के खिलाफ गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली में एक तलाकशुदा टीचर को फेसबुक पर दोस्ती करना महंगा पड़ गया.आरोपी ने महिला को दवा में नशे की गोली देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोपी ने टीचर की अश्लील फोटो खींच ली. इस घटना का विरोध करने पर आरोपी टीचर पर शादी का दबाव बनाने लगा और उसकी कार भी तोड़ दी. परेशान टीचर ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं रेप के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है, लेकिन आरोपी अभी भी फरार है.

बरेली के कोतवाली प्रेम नगर क्षेत्र की रहने वाली एक तलाकशुदा टीचर ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसकी दोस्ती साल 2020 में फेसबुक के जरिए एक शख्स से हुई थी. शख्स अभिजीत आनंद विहार मोहल्ले का रहने वाला था. उसने फेसबुक के जरिए उसका मोबाइल नंबर ले लिया. धीरे-धीरे वह उससे काफी बात करने लगा. धीमे-धीमे लंबी बात करने लगा औउसके बाद दोनों की मुलाकात भी शुरू हो गई.

दवा के बहाने नशे की गोली खिलाने का आरोप

पीड़िता का आरोप है कि एक दिन घर में अकेला पाकर अभिजीत उसके घर में आ गया. उसने दवा के बहाने उसे नशीली गोली दे दी, जब वह बेहोश हो गई तो उसके साथ आरोपी ने दुष्कर्म किया. अभिजीत ने उसकी अश्लील फोटो खींच ली और उस पर शादी के लिए दबाव बनाने लगा. विरोध करने पर आरोपी ने उसकी कार को भी तोड़ दिया. परेशान महिला ने अब पुलिस ने न्याय की गुहार लगाई है. उसने थाना प्रेमनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई है. वहीं पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें



बरेली पुलिस से न्याय की गुहार

लेकिन आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. कोतवाली प्रेम नगर प्रभारी दयाशंकर ने बताया कि युवक के खिलाफ गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. महिला का आरोप है कि आरोपी अभिजीत ने फेसबुक पर पहले तो उससे दोस्ती की और फिर उसके साथ दष्कर्म किया. वहीं आरोपी उस पर शादी के लिए दबाव बना रहा है. पीड़ित महिला ने बरेली पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *