
Image Credit source: File Photo
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को सभी योग्य संविदा कर्मचारियों की सेवाओं को नियमित करने के लिए तीन सदस्यीय कैबिनेट कमेटी गठित करने की घोषणा की.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab CM Bhagwant Mann) ने गुरुवार को सभी योग्य संविदा कर्मचारियों की सेवाओं को नियमित करने के लिए तीन सदस्यीय कैबिनेट कमेटी गठित करने की घोषणा की. यह कमेटी कानूनी विशेषज्ञों के परामर्श से नए मसौदा विधेयक की कानूनी व्यवहार्यता की जांच करेगी. गौरतलब है कि बीते 27 जून को पंजाब सरकार ने अपना पहला बजट पेश किया. इस दौरान राज्य के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की तरफ से तमाम घोषणाएं की गईं. इस दौरान पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार ने रकार ने 26454 कर्मचारियों की नई भर्ती को मंजूरी दी. इसके अलावा सरकार ने 36,000 संविदा कर्मचारियों को नियमित करने का भी फैसला लिया है.
CM Bhagwant Mann announces to constitute a three-member Cabinet Committee for regularising services of all the eligible contractual employees. Cabinet Committee to examine the legal feasibility of new draft bill in due consultation with legal experts: Government of Punjab pic.twitter.com/xyhyXNlrnQ
— ANI (@ANI) June 30, 2022
खबर अपडेट की जा रही है