
Image Credit source: Tv9 Network
शिवसेना बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) मुख्यमंत्री बन रहे हैं, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री रहे बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) उप मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालेंगे.
महाराष्ट्र की सियासत (Maharashtra Politics) में पिछले 10 दिनों में काफी तेजी से हुए उथल-पुथल के बाद आखिरकार एनसीपी और कांग्रेस के साथ शिवसेना की बेमेल जोड़ी वाली महाविकास अघाड़ी सरकार गिर गई. अब शिवसेना बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) मुख्यमंत्री बन रहे हैं, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री रहे बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) उप मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालेंगे. बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व बार-बार यही बात कह रहा है कि देवेंद्र फडणवीस ने बड़ा दिल दिखाया है. फ्लोर टेस्ट वाले दिन यानी आज 30 जून को भी चीजें बहुत तेजी से हुईं. पहले देवेंद्र फडणवीस सरकार से बाहर रहते हुए एकनाथ शिंदे को समर्थन देने की बात करते हैं, फिर ‘दिल्ली दरबार’ से निर्देश आता है, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की घोषणा, फिर गृहमंत्री अमित शाह का ट्वीट और फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात.
कुछ घंटों के अंदर हुए इस घटनाक्रम का फलाफल ये निकलता है कि बाहर से सरकार को समर्थन करने की घोषणा करने वाले फडणवीस सरकार में शामिल होना स्वीकार करते हैं. न केवल शामिल होना, बल्कि एकनाथ शिंदे से एक कुर्सी नीचे यानी डिप्टी सीएम की कुर्सी संभालते हुए साथ मिलकर राज्य चलाना भी उन्हें स्वीकार होता है. आइए अब इस पूरे सियासी घटनाक्रम को समझने की कोशिश करते हैं.
स्टोरी अपडेट हो रही है.