Wed. Mar 29th, 2023
रंग नहीं लाई पिता की मेहनत! खुद एक साल तक Maths पढ़ाया, फिर भी बेटे को मिले 100 में सिर्फ 6 नंबर.. फूट-फूट कर रोने लगे पापा, देखें Video

बेटे के मैथ्य के नंबर देख रोने लगा पिता

Image Credit source: Screen Grabbed

Chinese Tutor Father: किलू इवनिंग न्यूज द्वारा चीन के ट्विटर कहे जाने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर पिता के इस वीडियो को पोस्ट किया गया है.

China Tutor Father News: चीन में एक ट्यूटर पिता और बेटे की एक ऐसी मार्मिक कहानी सामने आई है, जिसे पढ़कर आपकी आंखों में भी आंसू आ जाएंगे. हमारे माता-पिता हमारे शिक्षक भी होते हैं, क्योंकि वो बचपन में हमें शुरुआती शिक्षा देते हैं. ठीक इसी तरह एक चीनी पिता (China) ने अपने बेटे का ट्यूटर बनकर उसे पूरे एक साल तक कड़ी मेहनत के साथ पढ़ाया. पिता को उम्मीद थी कि उसकी कड़ी मेहनत एवं तपस्या रंग लाएगी और बेटा अच्छे नंबरों से पास होगा. हालांकि, ठीक इसका उल्टा हुआ और बेटा बहुत ही बुरी तरह से फेल हो गया. बेटे को मैथ्य में 100 नंबर में से सिर्फ 6 नंबर मिले. बेटे के नंबरों को देखकर पिता फूट-फूटकर रोने लगा.

अब ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. चीन के हेनान प्रांत के झेंग्झौ के रहने वाले बच्चे के माता-पिता को 23 जून को उसका रिजल्ट मिला. जब पिता को ये मालूम चला कि उनके बेटे को मैथ्स में सिर्फ छह नंबर मिले है, तो पिता फूट-फूटकर रो पड़ा. किलू इवनिंग न्यूज द्वारा चीन के ट्विटर कहे जाने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर इस वीडियो को पोस्ट किया गया है. रिजल्ट देखने के बाद पिता ने कहा, ‘मुझे अब इसकी बिल्कुल भी परवाह नहीं है. मेरी कड़ी मेहनत बेकार हो चुकी है. अब उसे खुद ही संघर्ष करने दो.’ पिता को बेडरूम में रोते हुए और आंसू पोछते हुए देखा जा सकता है. वहीं, बैकग्राउंड में उसकी पत्नी को हंसते हुए देखा जा सकता है.

पिछले एग्जाम में आए अच्छे नंबर

ये व्यक्ति कथित तौर पर पिछले एक साल से हर दिन आधी रात तक अपने बच्चे को पढ़ाता था. अपने बेटे के इतने खराब नंबर आने के बाद पिता की निराशा भी जायज है. बच्चे की मां के मुताबिक, पिछले एग्जाम में उसे 40-50 नंबर से लेकर 80-90 मिले थे. ये वीडियो अब तेजी से वीबो पर वायरल हो रहा है. कई लोगों ने वीडियो को देखने के बाद पिता के प्रति सहानुभूति व्यक्त की है. हालांकि, कई लोगों ने इस बात का भी तर्क दिया कि बच्चे के मैथ्य में कम नंबर आना उसके पिता की अक्षमता को दिखाता है. कुछ लोगों ने ये भी कहा कि पिता के देर रात तक पढ़ाने की वजह से बेटा स्कूल में ठीक तरह से ध्यान नहीं दे पाया होगा.

एक यूजर ने कहा, ‘हर दिन आधी रात तक बच्चे को पढ़ाना ठीक है. लेकिन बच्चे की मानसिक स्थिति और उसके अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उसे आराम की बहुत जरूरत होती है.’ हालांकि, अब चीन का ये पिता सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *