
Image Credit source: PTI
महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री बनने के एक दिन बाद उद्धव ठाकरे गुट सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. ठाकरे गुट ने सुप्रीम कोर्ट से 16 बागी विधायकों को सस्पेंड करने की मांग उठाई है.
महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री बनने के एक दिन बाद उद्धव ठाकरे गुट सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. ठाकरे गुट ने सुप्रीम कोर्ट से 16 बागी विधायकों को सस्पेंड करने की मांग उठाई है. शिवसेना के व्हीप प्रमुख सुनील प्रभु ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उन 15 अन्य विधायकों के सदन से निलंबन की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया, जिनके खिलाफ अयोग्यता याचिकाएं दायर की गई हैं.
Shiv Sena Chief Whip Sunil Prabhu moves Supreme Court seeking suspension from House, of Maharashtra CM Eknath Shinde & 15 other MLAs against whom disqualification petitions are filed, till a final decision is taken on their disqualification. pic.twitter.com/iTkLUyBK8k
— ANI (@ANI) July 1, 2022
यह खबर अभी-अभी ब्रेक हुई है. इस खबर को हम अपडेट कर रहे हैं. हमारी कोशिश है कि आपके पास सबसे पहले जानकारी पहुंचे. इसलिए आपसे अनुरोध है कि सभी बड़े अपडेट्स जानने के लिए इस पेज को रीफ्रेश कर लें. साथ ही हमारी अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.