Wed. Mar 29th, 2023
सुप्रीम कोर्ट में शिवसेना की तरफ से एक और याचिका, 16 बागी विधायकों को सस्पेंड करने की उठाई मांग

पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे

Image Credit source: PTI

महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री बनने के एक दिन बाद उद्धव ठाकरे गुट सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. ठाकरे गुट ने सुप्रीम कोर्ट से 16 बागी विधायकों को सस्पेंड करने की मांग उठाई है.

महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री बनने के एक दिन बाद उद्धव ठाकरे गुट सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. ठाकरे गुट ने सुप्रीम कोर्ट से 16 बागी विधायकों को सस्पेंड करने की मांग उठाई है. शिवसेना के व्हीप प्रमुख सुनील प्रभु ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उन 15 अन्य विधायकों के सदन से निलंबन की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया, जिनके खिलाफ अयोग्यता याचिकाएं दायर की गई हैं.

यह खबर अभी-अभी ब्रेक हुई है. इस खबर को हम अपडेट कर रहे हैं. हमारी कोशिश है कि आपके पास सबसे पहले जानकारी पहुंचे. इसलिए आपसे अनुरोध है कि सभी बड़े अपडेट्स जानने के लिए इस पेज को रीफ्रेश कर लें. साथ ही हमारी अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *