Tue. May 30th, 2023

दोस्तो आज हम ( Himalaya Confido tablet ) इस आर्टिकल में हिमालय कॉन्फीडो टैबलेट के बारे में जानने की कोशिश करेंगे. हिमालय कॉन्फीडो टैबलेट के बारे में आपको विस्तार से जानकारी देने की कोशिश करेंगे हमारे एक्सपर्ट. आज हम हिमालय कॉन्फीडो टैबलेट ( Himalaya Confido tablet ) के उन सभी पहलू पर बात करेंगे, जिसको लोग गूगल पर बहुत अधिक मात्ररा सर्च करते हैं. 

उस सामग्री की पूरी जानकारी लेने की कोशिश करते हैं. हिमालय कॉन्फीडो टैबलेट ( Himalaya Confido tablet ) के फायदे, नुकसान, सेवन विधि, तासीर और बनाने की विधि. इन सभी पर विस्तार से जानने की कोशिश करेंगे. बहुत से लोग इसके बारे में जानते तो है लेकिन उन्हें यह पता नहीं होता है कि ये कैसे काम करता है.

यह भी पढ़े: पतंजलि लिंग वर्धक तेल के फायदे, उपयोग और दुष्प्रभाव

हिमालय कॉन्फीडो टैबलेट क्या है? – what is Himalaya Confido Tablet in hindi

हिमालय कॉन्फीडो टैबलेट Himalaya Confido tablet ) एक आयुर्वेदिक दवा है. जिसका उपयोग मुख्य रूप से गुप्त रोग में किया जाता है. हिमालय कॉन्फीडो टैबलेट पुरषों की प्रजनन क्षमता को बढ़ाने में बहुत मदद करता है. साथ ही यह नपुंसकता को भी दूर करता है. 

इस के सेवन से मूत्र संबंधी सभी विकारों में भी बहुत फायदेमंद होता है. इसके सेवन से हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली भी मजबूत होती है. इसके लगातार सेवन से पाचन तंत्र को काफी मजबूती मिलती है. जिससे हम खाना आसानी से पचा सकते हैं.

हिमालय कॉन्फीडो टैबलेट कैसे काम करती है? – Himalaya Confido Tablet uses in hindi

हिमालय कॉन्फीडो टैबलेट एक पूर्ण आयुर्वेदिक दवा है. जिसका मुख्य काम पुरषों की गुप्त समस्याओं का समाधान करना है. हिमालय कॉन्फीडो टैबलेट पुरषों के हर्मोन को संतुलित करता है. हिमालय कॉन्फीडो टैबलेट के सेवन से मस्तिष्क में डोपामाइन हार्मोन अधिक मात्रा में बनने लगता है. 

इसके अलावा शरीर की सभी कोशिकाएं सक्रिय होने लगती है. इन सब वजह से शरीर में टेस्टोस्टेरोन हार्मोन बनने लगता है. जिससे शरीर अंदर से काफी मजबूत हो जाता है. इसके अलावा आप अपनी चिंता दूर करने के लिए भी इसका सेवन कर सकते है. आप हिमालय कॉन्फीडो टैबलेट का सेवन पहले से बेहतर महसूस कर सकते हैं. 

हिमालय कॉन्फीडो टैबलेट के घटक द्रव्य – Himalaya Confido Tablet ingredients in hindi

हिमालय कॉन्फीडो टैबलेट का बनाने में निम्न घटक द्रव्य का इस्तेमाल किया जाता है. 

  • 1. अश्वगंधा 78 ग्राम
  • 2. गोखरू 38 ग्राम 
  • 3. वान्यकहु 20 ग्राम
  • 4. कॉपिकच्छु 20 ग्राम
  • 5. जीवन्ति 20 ग्राम
  • 6. स्वर्णवंग 20 ग्राम
  • 7. शैलियम 20 ग्राम
  • 8. सर्पगंधा 19 ग्राम
  • 9. कोकीलाक्षा 38 ग्राम

हिमालय कॉन्फीडो टैबलेट के औषधीय गुण – Himalaya Confido Tablet in Hindi

इसमें निम्न गुण पाए जाते है. उन गुणों का वर्णन नीचे किया गया है. 

  • 1. प्रजनन क्षमता को बढ़ाने वाले गुण
  • 2. संभोग करने की इच्छा जागृत करने वाले गुण
  • 3. Antioxidant 
  • 4. एंड्रोजेनिक गुण

हिमालय कॉन्फीडो टैबलेट के चिकित्सीय उपयोग – Himalaya Confido Tablet uses in hindi

हिमालय कॉन्फीडो टैबलेट का सेवन निम्नलिखित बीमारियों में किया जाता है. 

  • 1. नपुंसकता दूर करने में
  • 2. पार्किंसंस रोग के इलाज में
  • 3. गुर्दा में पथरी होने पर
  • 4. मधुमेह रोग होने पर
  • 5. शरीर का सूजन कम करने में 
  • 6. प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करने में. 
  • 7. स्वप्नदोष में
  • 8. शीघ्रपतन की समस्या को दूर करने में
  • 9. विर्यवात में.
  • 10. शुक्राणुओं की संख्या वृद्धि करने में 

हिमालय कॉन्फीडो टैबलेट की सेवन विधि – Himalaya Confido Tablet dosage in hindi

इस का सेवन आप किसी भी गुप्त रोग में कर सकते है. क्यूंकि हिमालय कॉन्फीडो टैबलेट लगभग सभी प्रकार के गुप्त रोग में लाभकारी है. आप हिमालय कॉन्फीडो टैबलेट का सेवन एक दिन में दो बार कर सकते है. सुबह नाश्ता के बाद और रात में खाना खाने के बाद आप एक एक गोली का सेवन कर सकते है. आप चाहे तो इसका सेवन आप दूध के साथ भी कर सकते है. हिमालय कॉन्फीडो टैबलेट का सेवन दूध के साथ करने से आपको फायदा अधिक होगा.

हिमालय कॉन्फीडो टैबलेट के फायदे – Himalaya Confido Tablet benefits in hindi

हिमालय कॉन्फीडो टैबलेट का सेवन करने से पुरषों को बहुत फायदे होते है. पुरषों के गुप्त रोगों में यह बहुत कारगर है. इसलिए अनेक गुप्त रोग विशेषज्ञ इसका सेवन करने की सलाह देते है. हिमालय कॉन्फीडो टैबलेट के फायदे निम्नलिखित है. 

1. हिमालय कॉन्फीडो टैबलेट का सेवन से शीघ्रपतन की समस्या दूर होती है. जिससे आप अधिक समय तक सेक्स का आंनद ले सकते है. और अपने महिला साथी को भी संतुष्ट कर सकते है. 

2. हिमालय कॉन्फीडो टैबलेट का लगातार सेवन करने से वीर्य में शुक्राणु की संख्या में काफी वृद्धि हो जाती है. इसके अलावा यह वीर्य के गुणवत्ता में भी काफी सुधार लाता है. जिस वजह से आप संभोग के समय अच्छा महसूस करते है.

3. अगर किसी व्यक्ति को पेशाब के साथ उसका धातु भी बाहर निकलता है, तो ऐसे में आप हिमालय कॉन्फीडो टैबलेट का सेवन कर सकते है. इसके सेवन से पेशाब के साथ धातु निकलने की समस्या खतम हो जाती है. 

4. अगर आप इसका सेवन सीमित मात्रा में करते है, तो यह आपके शरीर के लिए भी बहुत फायदेमंद साबित होता है. क्यूंकि यह शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को भी मजबूत करता है. जिससे आप बहुत से बीमारियों से बच सकते है. 

5. हिमालय कॉन्फीडो टैबलेट के सेवन से आपको डायबिटीज़ में भी बहुत आराम मिलता है. क्यूंकि यह सुगर लेवल को कम रखने में काफी सहायक होता है. 

यह भी पढ़े: वीर्य पीने के फायदे और नुकसान

हिमालय कॉन्फीडो टैबलेट के नुकसान – Himalaya Confido Tablet side effect in Hindi

इसके कोई साइड इफेक्ट तो नहीं है, क्यूंकि यह पूरी तरह से एक आयुर्वेदिक दवा है. लेकिन फिर भी इसका सेवन करने से पहले कुछ सावधानी बरतनी चाहिए. हिमालय कॉन्फीडो टैबलेट के नुकसान किया किया हो सकते है. इसका वर्णन नीचे किया गया है. 

1. हिमालय कॉन्फीडो टैबलेट का सेवन हमेशा डॉक्टर की देखरेख में करना चाहिए. अपनी मर्ज़ी से इसका सेवन करने से बचना चाहिए. 

2. इसका सेवन हमेशा सीमित मात्रा में ही करना चाहिए. अधिक मात्रा में इसका सेवन करने से बचना चाहिए. अधिक मात्रा में इसका सेवन आपके शरीर के लिए घातक साबित है सकता है. 

3. अगर इसमें मौजूद किसी घटक से आपको एलर्जी है, तो आपका सेवन करने से बचना चाहिए. 

4. लो ब्लड प्रेशर वाले व्यक्ति को इसका सेवन करने से बचना चाहिए. या उन्हें डॉक्टर की देखरेख में इसका सेवन करना चाहिए. 

हिमालय कॉन्फीडो टैबलेट के बारे में डॉक्टर से पूछे गए सवाल और उनके जवाब 

Q1. हिमालय कॉन्फीडो टैबलेट का सेवन कितने दिनों तक करना चाहिए? 

Ans : रोगी को रोग के अनुसार इस दवा का सेवन करने की सलाह देते हैं. हिमालय कॉन्फीडो टैबलेट का सेवन कितने दिनों तक करना चाहिए. इसकी जानकारी के लिए आप डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं. 

Q2. हिमालय कॉन्फीडो टैबलेट का सेवन कब करना चाहिए? 

Ans : हिमालय कॉन्फीडो टैबलेट का सेवन खाना खाने के बाद करना चाहिए. आप एक दिन में 2 टैबलेट का सेवन कर सकते है. सुबह नाश्ता करने में बाद और रात को खाना खाने के बाद. 

Q3. क्या हिमालय कॉन्फीडो टैबलेट का सेवन करने के बाद ड्राइविंग किया जा सकता है? 

Ans : हां. हिमालय कॉन्फीडो टैबलेट का सेवन करने के बाद आप ड्राइविंग कर सकते है. इसमें कोई भी ऐशा घटक पदार्थ मौजूद नहीं होता है. जिससे आपको हिमालय कॉन्फीडो टैबलेट का सेवन करने के बाद नशा आए. 

Q4. क्या हिमालय कॉन्फीडो टैबलेट का सेवन शराब के साथ किया जा सकता है? 

Ans : नहीं. हिमालय कॉन्फीडो टैबलेट का सेवन शराब के साथ नहीं किया जा सकता है. हिमालय कॉन्फीडो टैबलेट का शराब के साथ सेवन करने से शरीर पर दुष्प्रभाव दिखाई देता है. 

Q5. क्या हिमालय कॉन्फीडो टैबलेट के सेवन से मुझे इसकी लत लग सकती है? 

Ans : नही. इसका सेवन पूरी तरह से सुरक्षित है. हिमालय कॉन्फीडो टैबलेट का सेवन करने से लत नहीं लगती है. आप बिना किसी परेशानी के इसका सेवन कर सकते है. अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं. 

Q6. क्या हिमालय कॉन्फीडो टैबलेट का सेवन बच्चे कर सकते है? 

Ans : नही. हिमालय कॉन्फीडो टैबलेट का सेवन बच्चो को नहीं करना चाहिए. बच्चो को इसका सेवन करने से बहुत से नुकसान हो सकता है. इसका सेवन केवल वहीं लोग कर सकते है, जिसकी उम्र 18 साल से अधिक हो. 18 साल से कम उम्र से लोगो को इसका सेवन नहीं करना चाहिए. 

Q7. क्या हिमालय कॉन्फीडो टैबलेट का सेवन महिलाएं कर सकती है? 

Ans : नहीं. हिमालय कॉन्फीडो टैबलेट का सेवन किसी भी महिला को नहीं करना चाहिए. महिलाएं अगर इसका सेवन करती है, तक उनके शरीर पर इसका दुष्प्रभाव पड़ सकता है. अगर कोई महिला गलती से इसका सेवन कर लेती है, तो उसको तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. 

Q8. क्या हिमालय कॉन्फीडो टैबलेट में चीनी होती है? 

Ans : Himalaya Confido Tablet चीनी की मात्रा नहीं होती है. इसलिए यह टैबलेट खाने में थोड़ा कड़वा लगता है. लेकिन डायबिटीज़ मरीज़ को इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए. उसके बाद ही इसका सेवन करना चाहिए. 

Q9. क्या हिमालय कॉन्फीडो टैबलेट के सेवन से शीघ्रपतन की समस्या दूर हो जाती है? 

Ans : Himalaya Confido Tablet सेवन उन लोगो के लिए अधिक फायदेमंद है, जो शीघ्रपतन की समस्या से परेशान है. यह शीघ्रपतन में बहुत फायदेमंद है. क्यूंकि यह शीघ्रपतन कि समस्या से छुटकारा दिलाता है. जिससे आप अधिक समय तक सेक्स कर पाते है. और आपको आनंद भी बहुत अधिक आता है. 

Q10. क्या हिमालय कॉन्फीडो टैबलेट का सेवन पानी के साथ किया जा सकता है?

Ans : हां. आप खाना खाने में बाद Himalaya Confido Tablet को हल्के गुनगुने पानी के साथ ग्रहण कर सकते है. इससे आपको कोई नुकसान नहीं होगा. 

Q11. क्या हिमालय कॉन्फीडो टैबलेट का सेवन दूध के साथ किया जा सकता है?

Ans : हां. हिमालय कॉन्फीडो टैबलेट ( Himalaya Confido tablet ) का सेवन दूध के साथ किया जा सकता है. दूध के साथ इसका सेवन करने से लाभ अधिक होता है. दूध के साथ इसका सेवन करने से बहुत जल्दी इसका असर होना शुरू हो जाता है. 

और पढ़े:-



Post Views:
991

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *