Ab Uttar Chahiye: करीब 943 दिन चली अघाड़ी सरकार के इस हाल के बाद एक बार फिर से छोटे दलों के नेतृत्व क्षमता और सियासी महत्वाकांक्षा पर बड़े सवाल उठना शुरू हो गए.
काफी कोशिशों के बाद भी महाराष्ट्र (Maharashtra Politics) में महा अघाड़ी सरकार नहीं बचाई जा सकी. 21 जून के बाद से शुरू हुई बगावत की जंग का अंजाम ये हुआ है कि महाराष्ट्र में अब नई सरकार बन गई है. शिंदे की सेना अब बीजेपी के नेतृत्व में सत्ता के सहभागी होंगे. दरअसल शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के गठबंधन से बनी सरकार को महा अघाड़ी का नाम दिया गया था. करीब 943 दिन चली सरकार के इस हाल के बाद एक बार फिर से छोटे दलों के नेतृत्व क्षमता और सियासी महत्वाकांक्षा पर बड़े सवाल उठना शुरू हो गए.