Tue. May 30th, 2023
Ankita Lokhande Video: Oops मोमेंट का शिकार होने से बाल-बाल बचीं अंकिता लोखंडे, अवॉर्ड शो में संभालती दिखीं अपनी बोल्ड ड्रेस

अंकिता लोखंडे

Image Credit source: ट्विटर

अवॉर्ड शो के लिए अंकिता (Ankita Lokhande) ने थोड़ी बोल्ड ड्रेस पहनी थी. उन्होंने ऐसे कपड़े पहन लिए थे कि उनका संभलना तक मुश्किल हो रहा था.

Ankita Lokhande : टीवी जगत की मशहूर एक्ट्रेस अदाकारा अंकिता लोखंडे की एक वीडियो वायरल हो रही है. जिसमें वे बड़ी मुश्किल से खुद को संबालती हुई दिख रही हैं. ये वीडियो अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के एक अवॉर्ड शो में पहुंचने का है. बता दें कि हाल ही में अंकिता लोखंडे अपने पति के साथ एक अवॉर्ड शो में पहुंची थीं. इस अवॉर्ड शो के लिए अंकिता ने थोड़ी बोल्ड ड्रेस पहनी थी. उन्होंने ऐसे कपड़े पहन लिए थे कि उनका संभलना तक मुश्किल हो रहा था. गाड़ी से उतरते वक्त जैसे-तैसे अंकिता लोखंडे को अपनी लाज बचानी पड़ी.

Oops मोमेंट का शिकार होने से बचीं अंकिता

अंकिता लोखंडे हाल ही में पति विक्की जैन (Vicky Jain) के साथ एक इवेंट में पहुंची थीं. इस इवेंट में उन्होंने ग्रीन कलर की खूबसूत शिमरी ड्रेस पहनी हुई थी. हालांकि, ये ड्रेस थोड़ी बोल्ड थी.इस ड्रेस की नेक इतनी ज्यादा डीप था कि अंकिता को गाड़ी से उतरने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. जी हां, अंकिता लोखंडे जैसे ही अपनी कार से उतरने वाली होती हैं, तो उसू वक्त वह अपने गाउन पर हाथ रख लेती हैं. वहीं, इस oops मोमेंट का वीडियो भी वायरल हो गया है. जिसे देखने के बाद लोग उनको जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं.

अंकिता लोखंडे ने खरीदा नया घर

बता दें कि छोटे पर्दे के सुपरहिट शो ‘पवित्र रिश्ता’ में अर्चना के किरदार से घर-घर पहचान बना चुकीं अंकिता लोखंडे की कुछ महीने पहले ही शादी हुई है. हाल में ही अभिनेत्री ने अपना नया घर खरीदा है. उनके गृह प्रवेश के कई फोटोज और वीडियोज भी सामने आ चुके हैं. इसी बीच, एक्ट्रेस ने एक और वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह तुलसी विरानी के अंदाज में दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस ने बिल्कुल उसी अंदाज में अपने घर का दरवाजा खोलती हैं, और एक-एक करके अपने घर वालों का परिचय कराती हैं.

अंकिता और विक्की बन चुके हैं ‘स्मार्ट जोड़ी’

अंकिता लोखंडे के नया घर लेने के बाद सेलेब्स भी उन्हें बधाई दे रही हैं.अंकिता की इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एकता कपूर ने लिखा ‘ये प्यारी अर्चना से अलग है’. इसके अलावा उनकी फिल्म ‘मणिकर्णिका’ की को-एक्टर कंगना रनौत ने लिखा, ‘कितना प्यारा.’ वहीं, एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, ‘वाह मैम! आपकी जोड़ी एकदम परफेक्ट लग रही है! आप दोनों सच में एक दूसरे के लिए बने हो.’ आपको बता दें कि अंकिता और विक्की ने हाल ही में रियलिटी शो, ‘स्मार्ट जोड़ी’ का खिताब जीता है. दोनों को 25 लाख रुपये भी मिले थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *