
Image Credit source: ट्विटर
दिसंबर के महीने में रिलीज होने वाली फिल्म अवतार (Avatar 2) में पैंडोरा ग्रह के खूबसूरत नजारों को दिखाया गया है. फिल्म में एक्ट्रेस केट विंसलेटका फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है.
हॉलीवुड फिल्मों का क्रेज पूरी दुनिया में लोगों के सर चढ़कर बोलता है. इस बीच, अब फिल्म अवतार का सीक्वल भी सिनेमाघरों में धमाल मचाने को आ रही है. इस साल दिसंबर के महीने में रिलीज होने वाली फिल्म अवतार (Avatar 2 The Way of Water) में पैंडोरा ग्रह के खूबसूरत नजारों को दिखाया गया है. फिल्म में एक्ट्रेस केट विंसलेट (Kate Winslet) का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है. बता दें कि फिल्म में उनके किरदार का नाम रोनल होगा.आपको बता दें कि ट्रेलर के रिलीज होने के बाद इसे लोगों द्वारा काफी पंसद किया जा रहा है.
Ready to return to Pandora? Empire’s world-exclusive #Avatar: The Way Of Water issue is coming, with Kate Winslet riding into battle as Na’vi leader Ronal on the newsstand cover. On sale Thursday 7 July.
READ MORE: https://t.co/PKwSUIJot1 pic.twitter.com/7oMLHlVeSC
— Empire Magazine (@empiremagazine) June 30, 2022