Wed. Mar 29th, 2023
Big Boss OTT : करण जौहर नहीं करेंगे 'बिग बॉस ओटीटी' के दूसरे सीजन को होस्ट, इस एक्ट्रेस को मिल सकता है मौका!

करण जौहर

Image Credit source: Instagram

‘बिग बॉस ओटीटी’ के दूसरे सीजन को वूट पर स्ट्रीम किया जाएगा. इस शो के लिए मेकर्स सेलिब्रिटीज से कॉन्टैक्ट कर रहे हैं. हालांकि, इस बार का थीम पिछले बार से थोड़ा अलग होगा या नहीं, इसके बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

‘बिग बॉस ओटीटी’ (Big Boss OTT) का दूसरा सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है. इसके पहले सीजन को करण जौहर (Karan Johar) ने होस्ट किया था जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया था और इसके दूसरे सीजन को लेकर भी कुछ दिनों पहले खबर यही आ रही थी कि वो ‘बिग बॉस ओटीटी’ के इस सीजन को भी होस्ट करेंगे. लेकिन अब ये खबर निकलकर सामने आ रही है कि करण जौहर इस सीजन को होस्ट नहीं करने वाले हैं. अब उनकी जगह सलमान खान (Salman Khan) की करीबी एक्ट्रेस इस रियलिटी शो को होस्ट कर सकती हैं. करण जौहर अपने चैट शो ‘कॉफी विद करण’ को होस्ट करेंगे.

करण जौहर नहीं करेंगे ‘बिग बॉस ओटीटी’ को होस्ट

‘बिग बॉस ओटीटी’ के पहले सीजन में कंटेस्टेंट को एक-दूसरे के साथ पेयर करना था और इसके अलावा एलिमिनेशन से बचने के लिए गेम खेलना होता था और इस दौरान अगर कोई कंटेस्टेंट शो से बाहर होता था तो उनका साथी भी शो से बाहर हो जाता था. नए अंदाज में लाए गए इस शो को लोगों ने बेहद पसंद किया. पहले सीजन की विनर दिव्या अग्रवाल रही थीं लेकिन अब दूसरे सीजन की तैयारी जोरों-शोरों से चल रही है.

‘बिग बॉस ओटीटी’ के दूसरे सीजन को वूट पर स्ट्रीम किया जाएगा. इस शो के लिए मेकर्स सेलिब्रिटीज से कॉन्टैक्ट कर रहे हैं. हालांकि, इस बार का थीम पिछले बार से थोड़ा अलग होगा या नहीं, इसके बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. टेलीचक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘बिग बॉस ओटीटी’ सीजन 2 को करण जौहर होस्ट नहीं करेंगे क्यूंकि वो अपने शो ‘कॉफी विद करण सीजन 7’ की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. करण जौहर का शो हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा और इस तरह से वो दो अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शूट नहीं कर पाएंगे.

ये भी पढ़ें



हिना खान कर सकती हैं इस शो को होस्ट!

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, पहले इसे फराह खान होस्ट करने वाली थीं, ऐसी खबरें सामने आ रही थीं लेकिन अब हाल ही में आई रिपोर्ट के मुताबिक इसके लिए हिना खान से बात चल रही है. हालांकि, इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. हिना खान खुद भी ‘बिग बॉस 11’ की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं. हिना खान के घर में आने के बाद उनकी पॉपुलैरिटी काफी बढ़ गई थी. अब अगर ऐसे में हिना खान ‘बिग बॉस ओटीटी’ के दूसरे सीजन की होस्ट बनती हैं तो एंटरटेनमेंट का डबल डोज दर्शकों को मिल सकता है. हालांकि, शुरुआत में तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा का भी नाम सामने आया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *