Wed. Mar 29th, 2023
Bihar Assembly Session: वंदे मातरम गाने के दौरान खड़े नहीं हुए RJD विधायक सऊद आलम, सुशील मोदी ने पूछा- पार्टी ने क्या कार्रवाई की?

सुशील मोदी और सऊद आलम.

Image Credit source: टीवी9

बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) में मानसून सत्र की शुरुआत राष्ट्रगीत से हुई और समापन भी राष्ट्रीगीत गाकर ही होना था. जब राष्ट्रगीत गाया जा रहा था तो पूरा सदन इसके सम्मान में अपनी सीट से खड़ा हो गया. लेकिन आरजेडी विधायक सऊद आलम अपनी सीट पर ही बैठे रहे.

बिहार (Bihar) विधानसभा के मानसून सत्र के समापन के दौरान गाए जा रहे राष्ट्रगीत के दौरान आरजेडी विधायक के खड़े ना होने पर हंगामा खड़ा हो गया है. अब सुशील मोदी ने इस मामले को लेकर आरजेडी पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि आरजेडी ने विधायक सऊद आलम के खिलाफ क्या कार्रवाई की. दरअसल विधानसभा (Bihar Assembly) के समापन के दौरान गाए जा हे राष्ट्रगीत के सम्मान में सीएम नीतीश कुमार, विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा और खुद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत तमाम बड़े नेता खड़े हुए थे. लेकिन आरजेडी विधायक सऊद आलम अपनी सीट से खड़े नहीं हुए.

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सुशील मोदी ने सवाल किया है कि पार्टी ने विधायक सऊद आलम के खिलाफ क्या कार्रवाई की. उन्होंने पूछा कि क्या आरजेडी राष्ट्रगीत के अपमान को सही मानती है. सुशील मोदी ने कहा कि बिहार विधानसभा सत्र का समापन राष्ट्र गीत वंदेमातरम से करने की परंपरा है, लेकिन मुख्य विपक्षी दल आरजेडी के एक विधायक ने राष्ट्र गीत के समय खड़े न होकर इसका अपमान किया है.क्या पार्टी इसे सही मानती है?.

सुशील मोदी ने RJD से पूछा सवाल

राष्ट्रगीत के सम्मान में खड़े नहीं हुए सऊद आलम

बिहार विधानसभा में मानसून सत्र की शुरुआत राष्ट्रगीत से हुई और समापन भी राष्ट्रीगीत गाकर ही होना था. जब राष्ट्रगीत गाया जा रहा था तो पूरा सदन इसके सम्मान में अपनी सीट से खड़ा हो गया. लेकिन आरजेडी विधायक सऊद आलम अपनी सीट पर ही बैठे रहे. जैसे ही बीजेपी विधायकों की नजर इस पर पड़ी वहां हंगामा खड़ा हो गया. अब सुशील मोदी ने भी इस पर सवाल उठाया है. विधानसभा के मानसून सत्र के समापन के दौरान वंदे मातरम गाया जा रहा था.

ये भी पढ़ें



‘राष्ट्रगीत के अपमान को सही मानती है RJD?’

सदन में जब सभी नेता खडे़ थे तो आरजेडी के विधायक सऊद आलम अपनी सीट पर बैठे हुए थे. ये देखकर बीजेपी नेताों ने वहां हंगामा खड़ा कर दिया. अब पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने भी तेजस्वी यादव से सवाल पूछा है. उन्होंने पूछा है कि क्या पार्टी को ये सही लगता है. और उन्होंने विधायक के खिलाफ क्या कार्रवाई की है. उन्होंने पूछा कि आरजेडी क्या राष्ट्र गीत के अपमान को सही मानती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *