महाराष्ट्र में कई दिनों से चला आ रहा राजनीतिक संकट खत्म हो गया है और अब एकनाथ शिंदे की अगुवाई में नई सरकार से शपथ भी ले लिया है. हालांकि अभी कैबिनेट गठन को लेकर कई बैठकों का दौर चलेगा. उदयपुर हत्याकांड के बाद आज जुमे की नमाज को लेकर कई राज्यों में प्रशासन अलर्ट है.

देश-दुनिया की खबरों के लिए लगातार पेज पर बने रहें.
LIVE NEWS & UPDATES
-
01 Jul 2022 08:31 AM (IST)
Udaipur Case: उदयपुर हत्याकांड के आरोपियों के जनरल स्टोर और वेल्डिंग की दुकान का सच
उदयपुर में कन्हैया लाल हत्याकांड के आरोपियों के जनरल स्टोर और वेल्डिंग की दुकान के पीछे का सच क्या है. जानिए पड़ोसियों की जुबानी.
महाराष्ट्र में कई दिनों से चला आ रहा राजनीतिक संकट खत्म हो गया है और अब एकनाथ शिंदे की अगुवाई में नई सरकार से शपथ भी ले लिया है. हालांकि अभी कैबिनेट गठन को लेकर बैठकों का दौर चलेगा. मणिपुर के नोनी में भूस्खलन के कारण 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. जबकि 60 के करीब लोगों के अब भी मलबे में दबे होने की आशंका है. एनडीआरएफ की टीम बचाव अभियान चला रही है. उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद जुमे की नमाज को लेकर यूपी समेत कई राज्यों में हाई अलर्ट की स्थिति है. संवेदनशील जिलों पर खास निगरानी रखी जा रही है. तो वहीं राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू आज शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश और हरियाणा से अपने चुनावी अभियान की शुरुआत कर सकती हैं. दिनभर की हर छोटी-बड़ी हलचल के लिए लगातार पेज पर बने रहें…
Published On – Jul 01,2022 8:30 AM