Wed. Mar 29th, 2023
CJI NV Ramana: न्यायपालिका केवल संविधान के प्रति जवाबदेह, अमेरिका में बोले मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रमणा

सीजेआई एनवी रमणा ने कॉन्‍फ्रेंस को किया संबोधित.

मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एनवी रमणा ने निराशा जताते हुए कहा कि देश ने अभी भी संविधान द्वारा प्रत्येक संस्था को सौंपी गई भूमिकाओं की पूरी तरह से सराहना करना नहीं सीख सका है.

TV9 Hindi

| Edited By: सुरेन्द्र कुमार वर्मा

Jul 02, 2022 | 12:38 PM




भारत के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एनवी रमणा (CJI NV Ramana) ने आज शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि सत्तारूढ़ दलों का मानना ​​​​है कि सरकारी कार्रवाइयां न्यायिक समर्थन की हकदार हैं तो विपक्षी दल उम्मीद करते हैं कि इसके जरिए वो उन्हें एक्सपोज करेंगे, लेकिन देश की न्यायपालिका तो केवल संविधान के प्रति जवाबदेह है. सीजीआई रमणा ने निराशा जताते हुए कहा कि देश ने अभी भी संविधान द्वारा प्रत्येक संस्था को सौंपी गई भूमिकाओं की पूरी तरह से सराहना करना नहीं सीख सका है.

खबर अपडेट हो रही है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *