
सीजेआई एनवी रमणा ने कॉन्फ्रेंस को किया संबोधित.
मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एनवी रमणा ने निराशा जताते हुए कहा कि देश ने अभी भी संविधान द्वारा प्रत्येक संस्था को सौंपी गई भूमिकाओं की पूरी तरह से सराहना करना नहीं सीख सका है.
भारत के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एनवी रमणा (CJI NV Ramana) ने आज शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि सत्तारूढ़ दलों का मानना है कि सरकारी कार्रवाइयां न्यायिक समर्थन की हकदार हैं तो विपक्षी दल उम्मीद करते हैं कि इसके जरिए वो उन्हें एक्सपोज करेंगे, लेकिन देश की न्यायपालिका तो केवल संविधान के प्रति जवाबदेह है. सीजीआई रमणा ने निराशा जताते हुए कहा कि देश ने अभी भी संविधान द्वारा प्रत्येक संस्था को सौंपी गई भूमिकाओं की पूरी तरह से सराहना करना नहीं सीख सका है.
खबर अपडेट हो रही है…