Tue. May 30th, 2023
Covid-19 : 'बिग बॉस 14' फेम निक्की तंबोली हुईं कोरोना पॉजिटिव, सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए सभी से मास्क पहनने का किया आग्रह

निक्की तंबोली हुईं कोरोना पॉजिटिव

Image Credit source: Instagram

निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) ने जैसे ही कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की, वैसे ही लोग उनके स्वस्थ होने की कामना करने लगे. लोग उनके स्वास्थ्य को लेकर लगातार सोशल मीडिया पर कमेंट कर रहे हैं.

टीवी की अदाकारा निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये घोषणा की है कि वो कोरोना पॉजिटिव (Covid Positive) हो गई हैं. ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि निक्की तंबोली इस वक्त आइसोलेशन में हैं और उनका इलाज किया जा रहा है. निक्की ने सबों से कोविड के नियमों का पलन करने और मास्क पहनने का आग्रह किया है. निक्की ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखकर अपनो कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है.

निक्की तंबोली हुईं कोरोना पॉजिटिव

निक्की ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘सभी को नमस्कार, मैंने हैवी लक्षणों के साथ कोविड-19 के लिए पॉजिटिव टेस्टिंग की है. इसके पुख्ता हो जाने के बाद मैंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है और मैं जरूरी सारी सावधानियां बरत रही हूं. मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से मेरी विनम्र विनती है कि जल्द से जल्द अपना टेस्ट करवा लें. मैं लोगों से मास्क पहनने और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने का आग्रह करती हूं.’

यहां देखिए निक्की तंबोली का लेटेस्ट पोस्ट-

लोग कर रहे हैं उनके स्वस्थ होने की दुआ

निक्की तंबोली ने जैसे ही कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की, वैसे ही लोग उनके स्वस्थ होने की कामना करने लगे. लोग उनके स्वास्थ्य को लेकर लगातार सोशल मीडिया पर कमेंट कर रहे हैं.

‘बिग बॉस 14’ में आईं थीं निक्की तंबोली नजर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, निक्की तंबोली ‘बिग बॉस 14’ में नजर आई थीं. इस शो में आने के बाद ही उनकी ख्याति बढ़ी. निक्की तंबोली को शो में बेहतर एक्ट के लिए प्यार दिया. इस शो के बाद ही अभिनेत्री निक्की तंबोली का करियर ग्राफ ऊपर की ओर गया. इसके बाद ही वो एक दूसरे शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में नजर आई थीं. हालांकि, इसके अलावा वो कई सारे म्यूजिक वीडियोज और टीवी शोज में भी नजर आ चुकी हैं.

ये भी पढ़ें



हाल ही में की थी खुद को कार गिफ्ट

इसके अलावा हाल ही में निक्की तंबोली ने खुद को एक कार भी गिफ्ट की थी. इस खुशखबरी को उन्होंने अपने फैंस के साथ साझा भी किया था. उस वक्त निक्की ने अपने पिता को हमेशा उनका सपोर्ट करने और जगह दिलाने के लिए धन्यवाद करती हैं, जहां वो आज हैं. कार के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए निक्की तंबोली ने कहा था कि, ‘मुझे हमेशा उठाने के लिए और मुझे कभी निराश नहीं करने के लिए मैं हमेशा के लिए आभारी हूं और मैं हमेशा ही आपकी छोटी बेटी रहूंगी.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *