
Image Credit source: PTI
CUET PG Exam Application Form: सीयूईटी पीजी के लिए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ा दी गई है. अब उम्मीदवार 10 जुलाई तक उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
CUET PG Exam 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएशन (सीयूईटी पीजी) 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया है. अब उम्मीदवार 10 जुलाई तक आवेदन (CUET PG Exam Registration) कर सकते हैं और ऑनलाइन पेमेंट करने की आखिरी तारीख 11 जुलाई 2022 है. जो उम्मीदवार सीयूईटी पीजी के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके पास एक और मौका है. रजिस्ट्रेशन (CUET PG 2022) करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाना होगा. इस संबंध में एनटीए ने नोटिस जारी किया है.
CUET PG 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
- उम्मीदवार सीयूईटी पीजी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं
- होमपेज पर दिए गए सीयूईटी पीज लिंक पर क्लिक करें और फॉर्म भरें.
- पंजीकृत करें और फिर पूछे गए अनुसार जानकारी दर्ज करें.
- आवेदन पत्र भरें, दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- आपका सीयूईटी पीजी आवेदन पत्र भरना पूरा हो जाए उशके बाद सबमिट करें.
- भविष्य के लिए इसकी एक कॉपी डाउनलोड करें और या चाहे तो प्रिंट ले सकते हैं.
एनटीए ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. यदि किसी उम्मीदवार के पास कोई सवाल या किसी तरह की कोई दिक्कत आती है तो एनटीए से संपर्क कर सकते हैं. 40759000 पर कॉल कर सकते हैं. ई-मेल आईडी-cuet-pg@nta.ac.in.
खबर अपडेट हो रही है.