Wed. Mar 29th, 2023
Delhi Crime : जेल में बंद भाई को प्रताड़ित किया तो नाबालिग भाई ने जेलर के मकान पर जाकर झोंक डाली गोलियां

दिल्ली की एक जेल के सहायक जेलर के घर फायरिंग करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार.

Image Credit source: टीवी9

स्पेशल सेल के हाथ लगने के बाद हुई पूछताछ में तीनों शूटर्स ने कबूला है कि, उन्होंने दिल्ली की मंडोली जेल (Mandoli Jail) के सहायक जेलर को धमकाने के लिए उसके घर पर गोलियां दागीं थीं. इसके पीछे की वजह भी बदमाशों ने पुलिस को बताई.

दिल्ली (Delhi) पुलिस की स्पेशल सेल ने तीन शूटर्स को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार 3 शूटर्स में से 2 नाबालिग हैं. गिरफ्तार तीनों शूटर्स ने दिल्ली के एक सहायक जेलर के घर पर गोलियां झोंक दी थीं. वह इस बात से बौखलाए हुए हैं कि गिरफ्तार बदमाशों में से एक बदमाश के जेल में बंद भाई को जेलर ने प्रताड़ित किया था. जेल के घर पर गोलियां दागने के लिए इन शूटर्स ने पहले दो मोटर साइकिल लूटीं उसके बाद उन्हीं का इस्तेमाल इस गोलीकांड में किया. इनमें से एक मोटर साइकिल हरियाणा के कुंडली इलाके से भी लूटी गई थी. गुरुवार को यह तमाम जानकारियां दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के डीसीपी जसमीत सिंह ने दी.

गिरफ्तार तीन शूटर्स में से दो नाबालिगों की पहचान पुलिस ने गुप्त रखी है. जबकि तीसरे बालिग शूटर का नाम शुभम् बालियान (20) है. शुभम गढ़ी नवादा मुजफ्फरनगर यूपी का मूल निवासी है. शुभम ने अपने नाबालिग साथी शूटर्स के साथ 28 जून 2022 को, दिल्ली जेल के सहायक जेलर के गांव हिरन कूदना स्थित मकान पर गोलियां दांगी थीं. गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल को हथियार, कारतूस और लूटी गई वे मोटर साइकिलें भी मिल गई हैं, जिनका इस्तेमाल सहायक जेलर को धमकाने के लिए उसके घर पर गोलियां दागने में किया गया था. इनमें से एक मोटर साइकिल 27 जून को ही कुंडली, सोनीपत हरियाणा से लूटी गई थी.

पुलिस ने तीनों बदमाशों को दबोचा

मोटर साइकिल लूटने के बाद सहायक जेलर के घर पर गोलियां दागने की वारदात में इस्तेमाल मोटर साइकिल रिकवरी (बरामदगी) की सूचना दिल्ली पुलिस ने सोनीपत पुलिस को भी दे दी है. डीसीपी स्पेशल सेल (दक्षिणी परिक्षेत्र) के मुताबिक इन बदमाशें की तलाश में सहायक पुलिस आयुक्त अतर सिंह के साथ, इंस्पेक्टर शिवकुमार व इंस्पेक्टर पवन कुमार की टीम घटना के तुरंत बाद से ही लग गई थी. आमने सामने हुई फायरिंग में पुलिस की टीमों ने तीनों बदमाशों को दबोच लिया. पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ दिल्ली के होलंबी खुर्द इलाके में हुई थी.

ये भी पढ़ें



सहायक जेलर को धमकाने के लिए की फायरिंग

स्पेशल सेल के हाथों लगने के बाद हुई पूछताछ में तीनों शूटर्स ने कबूला है कि, उन्होंने दिल्ली की मंडोली जेल के सहायक जेलर को धमकाने के लिए उसके घर पर गोलियां दागीं थीं. इसके पीछे की वजह भी बदमाशों ने पुलिस को बताई. जिसके मुताबिक गिरफ्तार तीन बदमाशों में से दो जुवाइनल में से एक का भाई युद्धवीर उर्फ काला पंडित दिल्ली की उसी मंडोली जेल में बंद है, जहां सहायक जेलर (जिसके घर पर गोलियां बरसाईं) की तैनाती है. आरोपियों ने बताया कि जेल में बंद उसके भाई युद्धवीर उर्फ पंडित का सहायक जेलर अक्सर उत्पीड़न कर रहा था. इसलिए उसे काबू करने के इरादे से उसके घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर डाली थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *