Wed. Mar 29th, 2023
DID Supermom : आज से शुरू हुआ डांस इंडिया डांस सुपरमॉम, शो के दौरान जज रेमो डिसूजा लिखेंगे - आदर्श पति बनने की टिप्स देने वाली किताब

आज से शुरू हुआ डांस इंडिया डांस सुपरमॉम

रेमो डिसूजा (Remo D’souza) को जस्बा देखकर उर्मिला मातोंडकर का कहना हैं कि रेमो डिसूजा जैसे पतियों के होते हुए उन्हें तो डीआईडी सुपर मॉम के बाद डीआईडी सुपर हस्बैंड्स भी शुरू करना चाहिए.

ज़ी टीवी के डांस इंडिया डांस सुपरमॉम (Dance India Dance Supermom) के आज से शुरू होने वाले नए सीजन में हम जजों का एक फ्रेश पैनल देखने वाले हैं, जो इस रियलिटी शो में शामिल होने वाली टैलेंटेड महिला डांसर्स को डांसिंग के सफर में उनका मार्गदर्शन करेंगे और उनके सपने पूरे करने में उनकी मदद करेंगे. इस नए पैनल में पॉपुलर बॉलीवुड स्टार भाग्यश्री दस्सानी (Bhagyashree Dassani) नजर आएंगी, जो रियलिटी शो की जज के रूप में अपना डेब्यू करने जा रही हैं. उनके साथ डीआईडी के ओरिजिनल जज रेमो डिसूजा (Remo D’souza) भी पहली बार डीआईडी सुपर मॉम्स को जज करते हुए दर्शकों को नजर आने वाले हैं और इन दोनों का साथ देने के लिए पॉपुलर बॉलीवुड एक्टर उर्मिला मातोंडकर 15 साल बाद हिंदी मनोरंजन चैनल के रियलिटी शो में जज के रूप में वापसी कर रही है.

यहां देखिए डांस इंडिया डांस सुपरमॉम का वीडियो

जहां ये सभी जज डीआईडी सुपर मॉम्स के नए सीजन को लेकर उत्साहित हैं, वहीं इस शो टीवी ऑडिशन राउंड में पहुंचीं टैलेंटेड महिलाएं जजों को इम्प्रेस करने के लिए भरपूर कोशिश करती नजर आएंगी. हालांकि रेमो डिसूजा ने शूटिंग के दौरान अपनी अनोखी डायरी से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. जब भाग्यश्री ने रेमो से इस बारे में पूछा, तब इस कोरियोग्राफर ने खुलासा किया कि वो डीआईडी सुपर मॉम्स की अलग-अलग कंटेस्टेंट्स के पतियों से एक सुपर हस्बैंड बनने की कुछ दिलचस्प टिप्स ले रहे हैं. इतना ही नहीं, भाग्यश्री ने भी उन्हें कुछ कूल टिप्स भी दीं है.

जब भाग्यश्री दस्सानी ने रेमो डिसूज़ा से इस डायरी के बारे में पूछा तो रेमो कहा,

मुझे घर के अलग-अलगकामों में अपनी पत्नी की मदद करना अच्छा लगता है, जैसे कपड़े धोना, घर साफ करना और खाना पकाना. हालांकि इस शो में अनुभवी सुपर मॉम्स को देखकर मैंने उनके पतियों से मिलकर एक सुपर हस्बैंड बनने के टिप्स जानने का प्लान बनाया. मुझे लगता है कि अच्छे वैवाहिक जीवन के लिए कुछ टिप्स लेने का यह एक परफेक्ट मौका है और मैं उन सारे टिप्स को इस डायरी में नोट करूंगा और दूसरे शादीशुदा मर्दों के साथ भी ये जानकारी शेयर करूंगा.

जानिए क्या है भाग्यश्री का कहना

रेमो को कुछ टिप्स देते हुए भाग्यश्री ने कहा, मुझे लगता है कि रोज के कामों में हाथ बंटाने के अलावा आपको अपनी पत्नी को खुश रखने के लिए कुछ और भी करना होगा, जैसे मेेरे पति मेरी बहुत तारीफ करते हैं. कृपया अपनी डायरी में ये टिप्स नोट कर लें, इससे आपको यकीनन मदद मिलेगी. जब आपकी पत्नी तैयार होती है, तो आपको उनकी तारीफ जरूर करनी चाहिए और उनसे कहना चाहिए कि वो बहुत सुंदर दिख रही हैं. इससे उनका दिन बन जाएगा. सबसे जरूरी बात ये है कि जब भी वो आपके लिए खाना बनाएं तो आप उनकी कुकिंग की तारीफ भी करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *