Wed. Mar 29th, 2023
Edible Oil Market: विदेशी संकेतों से टूटे खाद्य तेल के थोक भाव, सरसों और सोयाबीन में आई गिरावट

विदेशी संकेतों से टूटे खाद्य तेल के थोक भाव

विदेशों में ऐतिहासिक मंदी के बीच पिछले दिनों विदेशी बाजारों में खाद्यतेलों के भाव काफी टूटे हैं. तेल कीमतों में लगभग 50-60 रुपये किलो तक की गिरावट आई है

विदेशों में तेल-तिलहन बाजार टूटने के बीच दिल्ली में शनिवार को सरसों एवं सोयाबीन तेल तिलहन, कच्चा पाम तेल (सीपीओ) एवं पामोलीन के भाव गिरावट के साथ बंद हुए. देशी तेलों की मांग होने के बीच मूंगफली और बिनौला तेल तिलहन पूर्ववत बने रहे. बाजार सूत्रों ने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज में कल मंदी थी जबकि शुक्रवार रात मंदा रहने के बाद शिकागो एक्सचेंज सोमवार को बंद रहेगा. विदेशों में ऐतिहासिक मंदी के बीच पिछले दिनों विदेशी बाजारों में खाद्यतेलों (edible oil) के भाव काफी टूटे हैं. तेल कीमतों में लगभग 50-60 रुपये किलो तक की गिरावट आई है. इसके अलावा सरकार के द्वारा अलग अलग किस्तों में आयात शुल्क में कमी की गई है. डेढ़ दो साल पहले तक सोयाबीन और सूरजमुखी आयात पर 38.25 प्रतिशत और सीपीओ पर 41.25 प्रतिशत का आयात शुल्क (import duty) लगता था जो अलग अलग किस्तों में कमी किये जाने के बाद मौजूदा वक्त में सोयाबीन और सूरजमुखी का शून्य शुल्क पर 40 लाख टन खाद्यतेल की दो साल के लिए आयात करने की अनुमति दी गई है. सीपीओ का आयात शुल्क घटकर 5.50 प्रतिशत रह गया है. वहीं बाजार सूत्रों ने चिंता जताई है कि बाजार में सरसों की आवक कम होती जा रही है और आगे त्यौहारों के दौरान इसकी कमी का सामना करना पड़ सकता है.

कहां पहुंचे खाद्य तेल के भाव

बाजार में आज सरसों तिलहन 7,485 से 7,535 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल, मूंगफली के भाव 6,765 से 6,890 रुपये प्रति क्विंटल, मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) भाव 15,710 रुपये प्रति क्विंटल, मूंगफली सॉल्वेंट रिफाइंड तेल का भाव 2,635 से 2,825 रुपये प्रति टिन, सरसों तेल दादरी का भाव 15,150 रुपये प्रति क्विंटल, सरसों पक्की घानी का भाव 2,380 से 2,460 रुपये प्रति टिन, सरसों कच्ची घानी का भाव 2,420 से 2,525 रुपये प्रति टिन, तिल तेल मिल डिलिवरी का भाव 17,000 से 18,500 रुपये प्रति क्विंटल, सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली का भाव 14,100 रुपये प्रति क्विंटल, सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर का भाव13,800 रुपये प्रति क्विंटल, सोयाबीन तेल डीगम, कांडला का भाव 12,400 रुपये प्रति क्विंटल और सीपीओ एक्स-कांडला का भाव 11,300 रुपये प्रति क्विंटल पर रहा है.

ये भी पढ़ें



खाद्य तेल की खुदरा कीमतों में गिरावट

वहीं अब खाद्य तेल की खुदरा कीमतों में भी गिरावट देखने को मिल रही है. इसी माह एफएमसीजी फर्म अडाणी विल्मर ने कमोडिटी पर आयात शुल्क कम करने के सरकार के फैसले के बाद अपने खाद्य तेलों की कीमतों में प्रति लीटर 10 रुपये की कमी की है. कंपनी ने एक बयान में कहा था कि अडाणी विल्मर ने फॉर्च्यून रिफाइंड सनफ्लावर तेल के एक लीटर पैक का अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) 220 रुपये से घटाकर 210 रुपये कर दिया है. इसी तरह फॉर्च्यून सोयाबीन और फॉर्च्यून कच्ची घानी (सरसों का तेल) के एक लीटर पैक की एमआरपी 205 रुपये से घटाकर 195 रुपये कर दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *