रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 5वें टेस्ट से अगर बाहर होते हैं तो भारत पटौदी सीरीज में अपने सबसे बड़े रनवीर की भी सेवाएं नहीं ले सकेगा. बता दें कि रोहित शर्मा ने इस सीरीज के पिछले 4 टेस्ट में 368 रन बनाए हैं.
एजबेस्टन टेस्ट शुरू होने का समय अब करीब है. हर बीतते घंटे के साथ वो पल करीब आ रहा है, जब वो टेस्ट मैच खेला जाएगा जो पटौदी सीरीज (Pataudi Series) के नतीजे पर फाइनल मुहर लगाएगा. लेकिन, उससे पहले भारतीय टीम के कैंप से आ रही खबरें अच्छी नहीं है. रिपोर्टस् के मुताबिक रोहित शर्मा के 5वें टेस्ट से बाहर होने की खबर ने टीम इंडिया को बुरी तरह से फंसा दिया है. उसके सामने कप्तानी और ओपनिंग की दोहरी समस्या खड़ी हो गई है. एक का समाधान तो जसप्रीत बुमराह के तौर पर निकला है. लेकिन ओपनिंग कौन करेगा इस पर पक्की खबर का आना अभी बाकी है? रोहित शर्मा अगर बाहर होते हैं, जिसकी पूरी उम्मीद है तो भारत पटौदी सीरीज में अपने सबसे बड़े रनवीर की भी सेवाएं नहीं ले सकेगा. बता दें कि रोहित शर्मा ने इस सीरीज के पिछले 4 टेस्ट में 368 रन बनाए हैं.