Tue. May 30th, 2023


क्रिकेट की पिच पर ये जंग मशहूर रही है और इस बार शायद वो लम्हा आखिरी हो जब विराट और एंडरसन (Virat vs Anderson) आमने सामने दिखे. ऐसा इसलिए क्योंकि एंडरसन की फिटनेस और उम्र ढलान पर है.

TV9 Hindi


| Edited By: साकेत शर्मा

Jun 30, 2022 | 3:38 PM




1 जुलाई से 5 जुलाई तक एजबेस्टन के मैदान पर भारत और इंग्लैंड आमने सामने होंगे. रेड बॉल से ये मुकाबला तगड़ा होगा क्योंकि इससे पटौदी सीरीज का फाइनल फैसला होगा. लेकिन, इस मुकाबले के अंदर भी एक मुकाबला होगा और वो चलेगा विराट कोहली और जेम्स एंडरसन (Virat Kohli vs James Anderson) के बीच. क्रिकेट की पिच पर ये जंग मशहूर रही है और इस बार शायद वो लम्हा आखिरी हो जब ये दोनों खिलाड़ी आमने सामने दिखे. ऐसा इसलिए क्योंकि एंडरसन की फिटनेस और उम्र ढलान पर है. टेस्ट क्रिकेट में अब तक हुई इन दो खिलाड़ियों के बीच भिड़ंत का रिपोर्ट कार्ड कुछ इस प्रकार है- 681 गेंद, 297 रन, 7 बार आउट.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *