कांग्रेस के शासन काल में जब रथयात्रा निकाली जाती थी तो लोगों को डर रहता था कि कहीं दंगा न हो जाए. उस दौरान उन्होंने रथ लेने का भी प्रयास किया, लेकिन जब गुजरात की जनता ने बीजेपी को सत्ता दी, तो किसी के पास कुछ भी बुरा करने की ताकत नहीं है.
भगवान जगन्नाथ की 145वीं रथ यात्रा अहमदाबाद में आज सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गई थी. रथ यात्रा शुरू होने से पहले, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तड़के मंदिर में मंगल आरती की. अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस के शासन काल में जब रथयात्रा निकाली जाती थी तो लोगों को डर रहता था कि कहीं दंगा न हो जाए. उस दौरान रथ लेने का भी प्रयास किया गया, लेकिन जब गुजरात की जनता ने बीजेपी को सत्ता दी, तो किसी के पास कुछ भी बुरा करने की ताकत नहीं है. वहीं गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सुबह पहिंद विधि रस्म अदा की, जिसमें रथ यात्रा की शुरुआत से पहले एक सुनहरी झाड़ू का उपयोग करके रथों को रास्ता साफ किया जाता है. इसके बाद, भगवान जगन्नाथ, उनके भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के रथ जमालपुर क्षेत्र के 400 साल पुराने जगन्नाथ मंदिर से वार्षिक यात्रा के लिए निकले.
During Congress rule, when Rath Yatra was taken out, people used to fear that there’ll be riots. During that time, they also tried to take the chariot. But after the people of Gujarat gave powers to BJP, no one has the power to do anything bad: HM Amit Shah in Gandhinagar,Gujarat pic.twitter.com/8O4CqNgsqd
— ANI (@ANI) July 1, 2022
खबर अपडेट की जा रही है…