
Image Credit source: bcci
India vs England: स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन (James Anderson), जो रूट का एजबेस्टन के मैदान पर कमाल का रिकॉर्ड है. भारत आज तक इस मैदान पर जीत हासिल नहीं कर पाया.
भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच आज से 5वां टेस्ट मैच खेला जाएगा. दरअसल पिछले साल दोनों के बीच टेस्ट सीरीज कोरोना के कारण अधूरी रह गई थी. भारत और इंग्लैंड अब उसी सीरीज के आखिरी मैच को खेलकर अधूरी सीरीज को पूरा करेंगे. भारतीय टीम इस सीरीज में 2-1 से आगे है, मगर एजबेस्टन के मैदान पर इंग्लिश टीम काफी मजबूत है. ऐसे में भारतीय टीम के सामने चुनौती आसान नहीं है. टीम इंडिया की अगुआई तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह करेंगे. भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा कोरोना से संक्रमित हैं और इसी के चलते वो टेस्ट टीम से बाहर हो गए हैं. रोहित की गैरमौजूदगी में बुमराह को टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई है.
लक्ष्य हासिल करने वाली टीम का रिकॉर्ड बेहतर
पहले बल्लेबाजी करते हुए एजबेस्टन की पहली पारी का औसत 308 रन का है. भारत हो या फिर इंग्लैंड, पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के सामने मुख्य चुनौती 300 रन के मार्क को पार करने की है. इसके अलावा टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी चुन सकती है. न सिर्फ इसलिए की पहले दिन सीमर्स को काफी मदद मिलेगी, बल्कि इसलिए भी यहां पर लक्ष्य हासिल करने वाली की टीम का रिकॉर्ड पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम से थोड़ा बेहतर हैं.
कुल मैच: 53
मेजबान ने मैच जीते: 28
मेहमान ने मैच जीते: 10
ड्रॉ मैच: 15
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मैच जीते: 18
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मैच जीते: 20
पहले पारी का औसत स्कोर: 308
प्रति विकेट औसत रन: 31.33
ब्रॉड- एंडसरन की जोड़ी कर सकती है भारत को परेशान
इंग्लैंड के अनुभवी गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की जोड़ी भारत को परेशानी कर सकती है. इस मैदान पर ब्रॉड और एंडसरन की जोड़ी का रिकॉर्ड शानदार है. दोनों ने मिलकर इस मैदान पर कुल 21 मैच खेले और 85 विकेट लिए. मौजूदा खिलाड़ियों में से एंडसरन ने इस मैदान पर सबसे ज्यादा 45 विकेट लिए. उन्होंने यहां पर 12 मैच खेले. दूसरे नंबर पर ब्रॉड हैं, जिन्होंने 9 मैचों में 40 विकेट लिए. बात जब बल्लेबाजी की आती है तो जो रूट को इस पिच की गति, उछाल और स्विंग से निपटने की कला में महारत हासिल है. मौजूदा खिलाड़ियों में वह इस विकेट पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 6 मैचों में सबसे अधिक 496 रन बनाए. जॉनी बेयरस्टो 6 मैचों में 248 रन बनाकर तीसरे स्थान पर है. विराट कोहली 1 मैच में 149 रन बनाकर छठे स्थान पर है.
भारत की नजर एजबेस्टन में पहली जीत दर्ज पर
भारत ने इंग्लैंड में टेस्ट मैच में कई ऐतिहासिक जीत हासिल की है, मगर एजबेस्टन में आज तक टीम इंडिया जीत नहीं पाई. भारतीय टीम ने 1967 में यहां पर पहला टेस्ट मैच खेला था. इसके बाद 6 टेस्ट और खेले, मगर इंग्लैंड ने सभी 6 मैच बड़े अंतर से जीता.