
रोहित शर्मा वनडे और टी20 सीरीज में करेंगे कप्तानी
भारत को इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. कोरोना से संक्रमित रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टी20 सीरीज के साथ टीम में वापसी करेंगे.
बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 का ऐलान किया है. एजबेस्टन टेस्ट से बाहर हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टी20 और वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. टीम में आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने वाले खिलाड़ी भी शामिल हैं. एजबेस्टन टेस्ट के बाद भारत को मेजबान टीम के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. बीसीसीआई ने कोशिश की है की टेस्ट में खेलने वाले खिलाड़ियों को आराम का पूरा मौका दिया जाए.
पहले टी20 में नहीं उतरेंगे एजबेस्टन टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी
एक जुलाई से शुरू होने वाला एजबेस्टन टेस्ट पांच जुलाई को खत्म होगा. इसके महज दो दिन बाद ही टी20 सीरीज की शुरुआत होगी. ऐसे में टेस्ट में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों को आराम देने के लिए बीसीसीआई ने पहले टी20 में उन खिलाड़ियों को उतारने का फैसला किया है जोकि आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में उतरे थे. रोहित भी एजबेस्टन टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे इसलिए वह भी पहले टी20 का हिस्सा होंगे. दूसरे और तीसरे टी20 मुकाबले में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह टीम में वापसी करेंगे.
पहले टी20 के लिए टीम – रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, ऋतुराज गायकवाड, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक
दूसरे और तीसरे टी20 के लिए टीम– रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, उमरान मलिक
वनडे सीरीज के लिए टीम– रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, इशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह