
भारत और इंग्लैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है
इंग्लैंड ने टी20 सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान
इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. टीम की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज जॉस बटलर के पास रहेगी. एजबेस्टन में खेले जा रहे टेस्ट मुकाबले के बाद दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. भारत के खिलाफ इस सीरीज के साथ ही इंग्लैंड के क्रिकेट की नई पारी की शुरुआत होगी. लगभग साढ़े सात साल बाद टीम वनडे में नए कप्तान के साथ उतरेगी. ऑयन मॉर्गन के संन्यास के बाद विस्फोटक बल्लेबाज जॉस बटलर को वनडे और टी20 फॉर्मेट में टीम का कप्तान बनाया गया है.
वनडे और टी20 सीरीज का शेड्यूल
टी20 सीरीज की शुरुआत सात जुलाई को होगी. पहला मुकाबला साउथैंप्टन में खेला जाएगा. इसके बाद 9 जुलाई को दूसरा टी20 बर्मिंघम में और 10 जुलाई को सीरीज का आखिरी मुकाबला नॉटिंघम में खेला जाएगा.
इसके बाद 12 जुलाई से तीन वनडे मैचों की शुरुआत होगी. सीरीज का पहला मुकाबला लंदन के केनिंगटन ओवल में खेला जाएगा. दूसरा वनडे 14 जुलाई को लॉर्ड्स में होगा वहीं आखिरी दौरे का आखिरी मुकाबला 17 जुलाई को मैनचेस्टर में खेला जाएगा.
वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम – जॉस बटलर, मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, ब्रेडन कार्स, सैम करन, लिएम लिविंगस्टन, क्रेग ओवर्टन, मैट पार्किनसन, जो रूट, जेसन रॉयस, फिल सॉल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉप्ले औऱ डेविड विली
टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम : जॉस बटलर, मोइन अली, हैरी ब्रूक, सैम करन, रिचर्ड ग्लीसन, क्रिस जॉर्डन, लियम लिविंगस्टन, डेविड मलान, टिमाल मिल्स, मैट पार्किनसन, जेसन रॉय, फिल सॉल्ट, रीस टॉप्ले और डेविड विली.