
1 जुलाई से एजबेस्टन में 5वां टेस्ट
Image Credit source: Twitter
Watch IND Vs ENG Today Test Match Day 1 Live: एजबेस्टन में 5 दिन तक क्रिकेट अपने फुल फॉर्म में होगा. और जब ऐसा होगा तो बतौर फैंस आप चाहेंगे ये जानना कि इसे कब, कहां और कैसे देखें.?
भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट में कौन पास होगा और कौन फेल, इसे लेकर खेल अब शुरू होने का वक्त करीब है. ये पटौदी सीरीज (Pataudi Series) के फाइनल नतीजे का टेस्ट है. बहुत कुछ बदला है. इंग्लैंड की टीम का कप्तान, कोच सब बदल चुका है तो इधर भारतीय कैंप का भी हाल अलग नहीं है. अब जिस सीरीज की स्क्रिप्ट लिख रहे थे कोई और कप्तान और कोच उसे फाइनल रूप देंगे नए-नए लोग. जाहिर है एजबेस्टन में 5 दिन तक क्रिकेट अपने फुल फॉर्म में होगा. और जब ऐसा होगा तो बतौर फैंस आप चाहेंगे ये जानना कि इसे कब, कहां और कैसे देखें.?