Tue. May 30th, 2023
Indian Railway News: अब दूसरे स्टेशन से यात्रा शुरू करेंगी ये 6 ट्रेनें, रेलवे ने टर्मिनल स्टेशन में किया बदलाव, पढ़ें डिटेल्स

रेलवे ने 6 ट्रेनों के टर्मिनल स्टेशन में किया बदलाव

North Western Railway ने 6 ट्रेनों के टर्मिनल स्टेशन में बदलाव का ऐलान किया है. रेलवे ने जिन 6 ट्रेनों के टर्मिनल स्टेशन में बदलाव का ऐलान किया है, ये सभी ट्रेनें अब गुजरात के अहमदाबाद रेलवे स्टेशन के बजाय अब साबरमती रेलवे स्टेशन से अपनी यात्रा शुरू करेंगी और इसी स्टेशन पर आकर अपना सफर खत्म करेंगी.

जरूरतों के हिसाब से अपनी सेवाओं में बदलाव करने की दिशा में भारतीय रेल (Indian Railways) ने एक और बड़ा फैसला लिया है. भारतीय रेल के उत्तर पश्चिम रेलवे जोन (North Western Railway) ने 6 ट्रेनों के टर्मिनल स्टेशन में बदलाव का ऐलान किया है. रेलवे ने जिन 6 ट्रेनों के टर्मिनल स्टेशन में बदलाव का ऐलान किया है, ये सभी ट्रेनें अब गुजरात के अहमदाबाद रेलवे स्टेशन के बजाय अब साबरमती रेलवे स्टेशन से अपनी यात्रा शुरू करेंगी और इसी स्टेशन पर आकर अपना सफर खत्म करेंगी. उत्तर पश्चिम रेलवे ने उन सभी 6 ट्रेनों की डिटेल्स शेयर की हैं, जिसके टर्मिनल स्टेशनों में बदलाव किया जा रहा है. इसके अलावा रेलवे ने 2 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि में भी विस्तार की घोषणा की है.

इन ट्रेनों के टर्मिनल स्टेशन में किया गया बदलाव

1. गाड़ी संख्या- 12547, आगरा कैंट-साबरमती एक्सप्रेस 11 जुलाई, 2022 से आगरा कैंट से प्रस्थान करेगी और अहमदाबाद के बजाय साबरमती स्टेशन पर 12.05 बजे पहुंचकर अपनी यात्रा खत्म करेगी.

2. गाड़ी संख्या- 22547, ग्वालियर-साबरमती एक्सप्रेस 10 जुलाई, 2022 से ग्वालियर से प्रस्थान करेगी और अहमदाबाद के बजाय साबरमती स्टेशन पर 12.05 बजे पहुंचकर अपनी यात्रा खत्म करेगी.

3. गाड़ी संख्या- 12548, साबरमती-आगरा कैंट एक्सप्रेस 11 जुलाई, 2022 से अहमदाबाद स्टेशन के बजाय साबरमती स्टेशन से शाम 4.50 बजे प्रस्थान करेगी.

4. गाड़ी संख्या- 22548, साबरमती-ग्वालियर एक्सप्रेस 12 जुलाई, 2022 से अहमदाबाद के बजाय साबरमती स्टेशन से शाम 4.50 बजे प्रस्थान करेगी.

5. गाड़ी संख्या- 15269, मुजफ्फरपुर-साबरमती एक्सप्रेस 14 जुलाई, 2022 से मुजफ्फरपुर से प्रस्थान करेगी और अहमदाबाद के बजाय साबरमती स्टेशन पर सुबह 7.20 बजे पहुंचकर अपनी यात्रा खत्म करेगी.

6. गाड़ी संख्या- 15270, साबरमती-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 16 जुलाई, 2022 से अहमदाबाद स्टेशन के बजाय साबरमती स्टेशन से शाम 5.55 बजे प्रस्थान करेगी.

2 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों की सेवा अवधि में विस्तार

भारतीय रेल ने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए 2 समर स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि में विस्तार का ऐलान किया है.

1. गाड़ी संख्या- 09039/09040, बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में बान्द्रा टर्मिनस से 6 जुलाई से 27 जुलाई (4 ट्रिप) तक और अजमेर से 7 जुलाई से 28 जुलाई (4 ट्रिप) तक विस्तार किया जा रहा है.

2. गाड़ी संख्या- 09067/09068, बान्द्रा टर्मिनस-उदयपुर सिटी-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में बान्द्रा टर्मिनस से 4 जुलाई से 25 जुलाई (4 ट्रिप) तक और उदयपुर सिटी से 5 जुलाई से 26 जुलाई (04 ट्रिप) तक विस्तार किया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *