
Image Credit source: Twitter ISRO
ISRO Satellite Launch: पीएसएलवी-सी53 (PSLV-C53) एनएसआईएल का दूसरा समर्पित वाणिज्यिक मिशन है. यह प्रक्षेपण आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर के दूसरे लॉन्च पैड से किया गया है.
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानि इसरो (ISRO) ने गुरुवार को अपने महत्वाकांक्षी मिशन पीएसएलवी-सी53 के तहत सिंगापुर की तीन सैटेलाइट को लॉन्च किया है. पीएसएलवी-सी53 (PSLV-C53) एनएसआईएल का दूसरा समर्पित वाणिज्यिक मिशन है. यह प्रक्षेपण आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर के दूसरे लॉन्च पैड से किया गया है. यह पीएसएलवी का 55वां मिशन है.
इस मिशन के तहत भारत ने भी अपना एक खास उपग्रह लॉन्च किया है. यह उपग्रह किसी भी मौसम में तस्वीरें लेने में सक्षम है. यह मौसम संबंधी उपग्रह है. पीएसएलवी-सी53 इसरो के कॉरपोरेट आर्म न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) का दूसरा महत्वाकांक्षी मिशन है. अंतरिक्ष एजेंसी ने इससे पहले एक ट्वीट में बताया था, ‘पीएसएलवी-सी53/डीएस-ईओ मिशन: 30 जून, 2022 को भारतीय समयानुसार 18:02 बजे होने वाले प्रक्षेपण (Launching) की उल्टी गिनती शुरू हो गई है.’