Wed. Mar 29th, 2023
Jay Bhanushali Mahhi Vij : जय भानुशाली और माही विज को उनके कुक ने दी चाकू से मारने की धमकी, पुलिस में दर्ज करवाई एफआईआर

जय भानुशाली और माही विज

Image Credit source: ट्विटर

माही विज (Mahhi Vij) ने इस डरावने हादसे को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था. हालांकि, बाद में उन्होंने सारे ट्वीट्स डिलीट कर दिए थे.

टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार जय भानुशाली और माही विज (Mahhi Vij) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. दोनों ने ही दावा किया है कि उनके कुक ने उन्हें और उनकी दो साल की बेटी तारा को जान से मारने की धमकी दी है. जय भानुशाली और माही विज ने बीते गुरुवार 30 जून को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. बता दें कि माही ने इस डरावने हादसे को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था. हालांकि, बाद में उन्होंने सारे ट्वीट्स डिलीट कर दिए थे. माही विज ने अब इस मामले बारे में खुलकर बात की है.

कुक ने दी धमकी

आपको बता दें कि एक्ट्रेस माही विज ने बीते गुरुवार को ट्विटर पर कई सारे ट्वीट किए थे. उन्होंने खुलासा किया था कि कुछ दिनों पहले ही उन्होंने और उनके पति जय भानुशाली (Jay Bhanushali) ने एक कुक को हायर किया था. लेकिन वो घर पर चोरी कर रहा था. हालांकि, माही विज ने बाद में सारे पोस्ट हटा दिए थे. दोनों ही स्टार कपल ने पुलिस में केस भी दर्ज करवाया. वहीं,पुलिस ने उस कुक को गिरफ्तार भी किया था. लेकिन बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया, जिसके बाद वो डरी हुई हैं. गौर हो कि कुक ने उन्हें खंजर घोंपने की धमकी दी है.

कुक के बारे में माही विज किया खुलासा

माही विज ने अपने साथ ही घटना को लेकर पूरी जानकारी दी है. उन्होंने कहा, ‘तीन दिन ही हुए थे और हमें पता चला कि वो (कुक) चोरी कर रहा है. मैंने जय भानुशाली को जानकारी देने के लिए इंतजार किया. जब जय आया तो उसने बिल का सेटलमेंट किया, लेकिन वो पूरे महीने का पेमेंट मांग रहा था. जब जय ने तर्क करने की कोशिश की तो उसने कहा, ‘200 बिहारी लाकर खड़ा कर दूंगा.’ माही ने आगे बताया कि वो आदमी नशे में घुत था और हमारे साथ गाली-गलौज करने लगा. जिसके बाद हम पुलिस के पास गए. अगर मुझे कुछ हो भी जाए तो मुझे परवाह नहीं, लेकिन मैं अपनी बेटी के लिए डरी हुई थी.’

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, माही और जय भानुशाली ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. जिस पर कुक को गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन बाद में जमानत पर उसे छोड़ दिया गया. वहीं, माही उसे जमानत मिलने पर नाखुश हैं. उन्होंने कहा कि जब हम पुलिस स्टेशन गए तो वो मुझे फोन करता रहा. मेरे पास सारी रिकॉर्डिंग्स हैं. हर जगह इतना कुछ हो रहा है, उसे देखकर बहुत डर लगता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *