Tue. May 30th, 2023
JKPSC Assistant Professor Recruitment 2022: जम्मू-कश्मीर में असिस्टेंट प्रोफेसर वैकेंसी, आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी

जेकेपीएसई ने असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए वैकेंसी निकाली है

Image Credit source: twitter

Assistant Professor Jobs 2022: जेकेपीएसई ने असिस्टेंट प्रोफेसर उम्मीदवारों के लिए वैकेंसी निकाली है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 जुलाई है. रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन किए जा रहे हैं.

JKPSC Recruitment 2022: जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग (जेकेपीएसई) ने असिस्टेंट प्रोफेसर उम्मीदवारों के लिए वैकेंसी निकाली है. आवेदन करने के लिए आखिरी तारीख को बढ़ाकर 10 जुलाई (Assistant Professor) कर दिया गया है. पहले रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 29 जून थी. उम्मीदवार अब 10 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को जेकेपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर jkpsc.nic.in पर जाना होगा. कुल 126 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. जेपीकेएससी द्वारा सहायक प्रोफेसर के पद के लिए उम्मीदवारों की भर्ती (JKPSC Bharti 2022) की जा रही है. इस भर्ती की सभी जानकारी आगे दी गई है.

JKPSC Recruitment 2022 Eligibility Criteria

उच्च शिक्षा विभाग के जेके (यूटी) के सरकारी डिग्री कॉलेजों में विभिन्न विषयों के लिए लगभग 126 भर्तियां निकली हैं. उम्मीदवारों के पास नेट/स्लेट/सेट से संबंधित पीएच.डी की डिग्री होनी चाहिए. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अप्लाई करने से पहले नोटिफिकेशन चेक कर लें. सभी विस्तृत जानकारी नोटिस पर उपलब्ध है.

JKPSC Recruitment 2022 आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित और सेवारत उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 43 वर्ष है और शारीरिक रूप से अक्षम (PWD) उम्मीदवारों के लिए 42 वर्ष है. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि पात्रता की जांच करने के बाद ही आवेदन करें. अयोग्य उम्मीदवारों का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. नोटिफिकेशन लिंक आगे दिया गया है.

JKPSC Assistant Professor Bharti 2022 Application fees

सामान्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये है. आरक्षित उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये है. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जा सकता है. पीएचसी उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है.

वैकेंसी डिटेल्स ( Total Vacancy 126)

English – 13

Functional English – 4

English Literature – 1

Physics – 1

Chemistry – 11

Botany – 4

Computer Application – 17

Statistics – 3

Food Science – 1

Food Science and Quality Control – 15

Fisheries – 1

Pol. Science – 3

Punjabi -11

Sanskrit – 2

Dogri – 5

Home Science – 2

Commerce – 3

Maths -2

Geology – 1

Music – 12

Librarian – 13

PTI – 1

ये भी पढ़ें



JKPSC Assistant Professor Recruitment 2022 Notification

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *