
Image Credit source: सांकेतिक तस्वीर
तिरुवनंतपुरम के एकेजी सेंटर में में बम फेंका गया, जहां CPIM का हेडक्वार्टर है. घटना रात करीब 11.30 बजे की है. गनीमत रही की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.
केरल (Kerala) के तिरुवनंतपुरम में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPIM) के हेडक्वार्टर पर बम फेंकने की घटना सामने आई है. पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रात करीब 11.30 बजे हुई. गनीमत रही की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. तिरुवनंतपुरम के एकेजी सेंटर (AKG Center Thiruvananthapuram) में बम फेंका गया, जहां CPIM का हेडक्वार्टर है. यहां ठहरे वामपंथी नेताओं ने कहा कि उन्होंने सेंटर के बाहर जोरदार धमाके की आवाज सुनी. पार्टी नेताओं ने सीपीआईएम कार्यकर्ताओं से शांत रहने की अपील की.
पुलिस ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है. हमले की सूचना मिलते ही पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इस फुटेज में एक बाइक सवार एक व्यक्ति गेट के पास कुछ फेंक रहा है. थोड़ी देर के बाद तेज धमाके की आवाज सुनाई दी. इस घटना के बाद वहां अफरा तफरी मच गई. सीपीआईएम के सारे कार्यकर्ता वहां मौजूद हो गए.
CPI (M) workers gather outside party headquarters after a bomb was hurled at the office late at night. pic.twitter.com/DPpBlqD3HV
— ANI (@ANI) June 30, 2022
खबर अपडेट की जा रही है…