
केवीपीवाई एप्टीट्यूड परीक्षा के नतीजे घोषित
Image Credit source: PTI
KVPY Result 2022: केवीपीवाई एप्टीट्यूड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट kvpy.iisc.ac.in पर देख सकते हैं.
KVPY Result 2021 Direct Link: भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc), बैंगलोर ने आज किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना ( केवीपीवाई) का परिणाम जारी कर दिया है. जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना परिणाम (KVPY 2021) आधिकारिक वेबसाइट kvpy.iisc.ac.in पर देख सकते हैं. केवीपीवाई परीक्षा 22 मई 2022 को आयोजित की गई थी. आंसर-की पहले ही जारी किया जा चुका है. रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन संख्या और जन्म तिथि से लॉगिन करने की जरूरत होगी. उसके बाद स्टूडेंट्स अपना स्कोर देख सकते हैं.
खबर अपडेट हो रही है.