
सिमरजीत बैंस के भाई करमजीत बैंस गिरफ्तार.
Image Credit source: File Photo
Karamjit Bains Arrested: पिछले साल जुलाई में (2021) सिमरजीत (Simarjeet Bains) समेत उनके 6 भाइयों के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया गया था.
पंजाब (Punjab) के लुधियाना से पूर्व विधायक सिमरजीत बैंस के भाई करमजीत बैंस पर लुधियाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. लुधियाना पुलिस ने करमजीत बैंस (Karamjit Bains) को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, यह गिरफ्तारी एक दुष्कर्म मामले को लेकर की गई है. पिछले साल जुलाई में (2021) सिमरजीत (Simarjeet Bains) और उनके भाई सहित 5 अन्य सह-आरोपियों के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया गया था. पुलिस (Ludhiana Police) ने इसी केस के संबंध में करमजीत बैंस की गिरफ्तारी की है.