Tue. May 30th, 2023

शिवसेना के बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे को अब महाराष्ट्र (Maharashtra) के नए मुख्यमंत्री बनाए जाने की खबर से उनके समर्थक विधायकों में जश्न का माहौल है.

शिवसेना के बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे को अब महाराष्ट्र (Maharashtra) के नए मुख्यमंत्री बनाए जाने की खबर से उनके समर्थक विधायकों में जश्न का माहौल है. इस बीच विधायकों की प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी है. विधायक दीपक केसरकर ने कहा कि उन्हें भी इस बात की कोई जानकारी नहीं थी कि शिंदे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि बालासाहेब हमेशा से चाहते थे कि कोई सामान्य इंसान महाराष्ट्र की कुर्सी संभाले. उधर, एनसीपी लीडर शरद पवार ने शिंदे को फोन का बधाई दी है. वहीं, शिंदे गुट के विधायक होटल में ही नाचते नजर आए हैं. सभी विधायकों ने मराठी गाने पर जमकर ठुमके लगाए. विधायकों ने वीडियो कॉल कर शिंदे को बधाई दी है.

एनसीपी लीडर शरद पवार ने एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री बनाए जाने की बधाई है. पवार ने ट्वीट करते हुए कहा कि एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के रूप में चुने जाने पर बधाई! मैं उम्मीद करता हूं कि वे महाराष्ट्र के हितों की रक्षा करेंगे.

खबर अपडेट हो रही है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *