
पीएम मोदी ने दी दोनों नेताओं को बधाई.
Image Credit source: ANI
गुरुवार को एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. साथ ही बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है.
महाराष्ट्र (Maharashtra) में पिछले कई दिनों से जारी सियासी संकट में गुरुवार को बड़ा उलटफेर हुआ है. गुरुवार को एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. साथ ही बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने दोनों नेताओं को बधाई दी है. पीएम मोदी ने भरोसा जताया है कि शिंदे और फडणवीस के नेतृत्व में महाराष्ट्र नई ऊंचाई की ओर जाएगा.