Tue. May 30th, 2023
Maharashtra Politics: शपथ लेते ही एक्शन में शिंदे-फडणवीस सरकार, कहा- आरे में ही मेट्रो कार शेड बनाया जाएगा

महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस.

Image Credit source: ANI

महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की सरकार अब एक्शन मोड पर आ जुकी है. फडणवीस ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जलयुक्त शिवर योजना को फिर से शुरू करने के लिए जल्द से जल्द प्रस्ताव लाया जाए.

महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के तौर पर एकनाथ शिंदे (Maharashtra CM Eknath Shinde) और देवेंद्र फडणवीस डिप्टी सीएम की गुरुवार को शपथ ले चुके हैं. पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने उन्हें भविष्य के लिए बधाई दी. वहीं, शपथ लेते ही शिंदे-फडणवीस सरकार एक्शन मोड पर आ गई. गुरुवार रात ही डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जलयुक्त शिवर योजना को फिर से शुरू करने के लिए जल्द से जल्द प्रस्ताव लाया जाए. सूत्रों के मुताबिक, महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के महाधिवक्ता को निर्देश दिया है कि आरे में ही मेट्रो कार शेड बनाया जाएगा. इस संबंध में सरकार का पक्ष कोर्ट के सामने पेश किया जाए.

ये भी पढ़ें



खबर अपडेट हो रही है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *