Tue. May 30th, 2023

बता दें कि इससे पहले मंदिरा ने एक और भावुक पोस्ट शेयर किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था- 365 दिन बिना तुम्हारे… इसके साथ उन्होंने टूटा हुआ दिल शेयर किया था और लिखा था- Miss You Raji.


Jul 01, 2022 | 11:42 AM

TV9 Hindi

| Edited By: रजनी सिंह

Jul 01, 2022 | 11:42 AM




पिछले साल 30 जून को जब मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) के पति और फिल्ममेकर राज कौशल का निधन हुआ तो अभिनेत्री के लिए वो बहुत ही मुश्किल भरा वक्त था. कल यानी गुरुवार को राज कौशल को गुजरे हुए एक साल बीत गया. पति राज की पहली पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए मंदिरा बेदी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक के बाद एक बहुत ही भावुक कर देने वाले पोस्ट शेयर किए.

पिछले साल 30 जून को जब मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) के पति और फिल्ममेकर राज कौशल का निधन हुआ तो अभिनेत्री के लिए वो बहुत ही मुश्किल भरा वक्त था. कल यानी गुरुवार को राज कौशल को गुजरे हुए एक साल बीत गया. पति राज की पहली पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए मंदिरा बेदी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक के बाद एक बहुत ही भावुक कर देने वाले पोस्ट शेयर किए.

मंदिरा बेदी अक्सर अपने पति राज के लिए इमोशनल पोस्ट शेयर करती रहती हैं. मंदिरा ने राज की पहली पुण्यतिथि के मौके पर उनके लिए दो दिनों की प्रेयर का आयोजन किया.

मंदिरा बेदी अक्सर अपने पति राज के लिए इमोशनल पोस्ट शेयर करती रहती हैं. मंदिरा ने राज की पहली पुण्यतिथि के मौके पर उनके लिए दो दिनों की प्रेयर का आयोजन किया.

मंदिरा ने राज कौशल के लिए रखी गई प्रेयर की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए एक पोस्ट में लिखा- आपको बहुत सारा प्यार राज... आज पूरा दिन आसमान भी आपके लिए रोया, जैसे हम रोए. और जहां भी तुम हो, वहां प्यार और शांति में होगे.

मंदिरा ने राज कौशल के लिए रखी गई प्रेयर की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए एक पोस्ट में लिखा- आपको बहुत सारा प्यार राज… आज पूरा दिन आसमान भी आपके लिए रोया, जैसे हम रोए. और जहां भी तुम हो, वहां प्यार और शांति में होगे.

मंदिरा ने राज कौशल के लिए गुरुद्वारे में अखंड पाठ भी रखा. इस पाठ के दौरान मंदिरा के दोनों बेटे भी उनके साथ रहे. मंदिरा ने दोनों बेटों के साथ भी तस्वीरें शेयर की हैं.

मंदिरा ने राज कौशल के लिए गुरुद्वारे में अखंड पाठ भी रखा. इस पाठ के दौरान मंदिरा के दोनों बेटे भी उनके साथ रहे. मंदिरा ने दोनों बेटों के साथ भी तस्वीरें शेयर की हैं.

राज कौशल के जाने के बाद मंदिरा बेदी के लिए उनके दोनों बेटे ही सबकुछ हैं. वह अपने बेटों को एक मां की तरह तो संभाल रही हैं, लेकिन वे कोशिश करती हैं कि एक पिता की कमी उन्हें महसूस न हो.

राज कौशल के जाने के बाद मंदिरा बेदी के लिए उनके दोनों बेटे ही सबकुछ हैं. वह अपने बेटों को एक मां की तरह तो संभाल रही हैं, लेकिन वे कोशिश करती हैं कि एक पिता की कमी उन्हें महसूस न हो.

बता दें कि इससे पहले मंदिरा ने एक और भावुक पोस्ट शेयर किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था- 365 दिन बिना तुम्हारे... इसके साथ उन्होंने टूटा हुआ दिल शेयर किया था और लिखा था- Miss You Raji.

बता दें कि इससे पहले मंदिरा ने एक और भावुक पोस्ट शेयर किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था- 365 दिन बिना तुम्हारे… इसके साथ उन्होंने टूटा हुआ दिल शेयर किया था और लिखा था- Miss You Raji.






Most Read Stories


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *