
Image Credit source: इंस्टाग्राम
मनु पंजाबी (Manu Punjabi) को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस गिरफ्तारी के बाद मनु ने जयपुर पुलिस का शुक्रिया अदा किया है.
Manu Punjabi Threats: बिग बॉस सीजन 10 और 14 के कंटेस्टेंट रहे मनु पंजाबी ने दावा किया है कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है. उन्होंने दावा किया पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या में शामिल गैंग ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. मनु पंजाबी ने अपने सोशल मीडिया पर एक धमकी वाला ई-मेल के स्क्रीनशॉट को भी शेयर किया है. मनु पंजाबी ने जो मेल का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, उसमें बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट से 10 लाख रुपए की फिरौती की मांग की गई है. हालांकि, मन्नू पंजाबी को सुरक्षा दे दी गई है.
आरोपी को किया गया गिरफ्तार
आपको बता दें कि मनु पंजाबी को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस गिरफ्तारी के बाद मनु ने जयपुर पुलिस का शुक्रिया अदा किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक शख्स ने उनसे रंगदारी वसूलने की कोशिश की थी और पैसे नहीं देने पर पंजाबी रैपर सिद्धू मूसेवाला की तरह अंजाम भुगतने की धमकी थी.
पैसे नहीं देने पर मिली जान से मारने की धमकी
बता दें कि मनु पंजाबी को लिखे ईमेल में कहा गया कि अगर 10 लाख रुपए नहीं भेजे गए तो मनु पंजाबी की जान को खतरा है. मनुपंजाबी ने ईमेल का स्क्रीनशॉट ट्वीट कर लिखा, ‘मै ऋचा तोमर, एडिशनल एसपी राम सिंह जी, कमिशनर आनंद श्रीवास्तव जी और जयपुर पुलिस का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझे सुरक्षा प्रदान की और आरोपियों को ढूंढ निकाला. मुझे ईमेल मिला था, जिसमें दावा किया गया था कि वह उस गैंग से हैं, जिसने सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की हत्या की थी. मनु पंजाबी से कहा कि मुझसे 10 लाख रुपए की मांग की गई थी और पैसे नहीं देने पर मुझे जान से मारने की धमकी दी गई. उन्होंने कहा कि मेरे लिए पिछला हफ्ता बेहद तनाव भरा गुजरा. उन्होंने बताया कि उनकी परिवार अभी डर के साए में है.
Ifeel blessed and thankful to @TomarhrichaAdd SP RamSingh jiComm Anand shrivtastav ji @jaipur_police to provide me security & find out the culprit.Igot email,claiming to be from gang of #SidhuMooseWala murderers demanding 10Lakh or else they would killme.Last week was stressful pic.twitter.com/BD6k5i226R
— Manu Punjabi (@manupunjabim3) June 29, 2022
जानकारी के तौर पर बता दें कि चित्रकूट पुलिस ने एक 31 वर्षीय शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसने कथित तौर पर मनु पंजाबी को एक ईमेल भेजा. साथ ही, उसने10 लाख रुपए की फिरौती देने के लिए भी कहा था. उसने दावा किया था कि वह कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य है. आरोपी शख्स की गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश के बिजनौर इलाके से की गई है. इस गिरफ्तारी के बाद डिप्टी कमिश्नर ऋचा तोमर ने जांच भी शुरू कर दी है. मनु पंजाबी ने पंजाबी इंडस्ट्री में म्यूजिक वीडियो ‘दामाद’ से डेब्यू किया है. इस गाने को सिंगर पूजा ने गाया है. एक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह रीजनल इंडस्ट्री में काम करना चाहते हैं.