Wed. Mar 29th, 2023
Meena Husband Paases Away : तमिल एक्ट्रेस मीना ने फैंस से पति विद्या सागर की मौत के बारे में गलत जानकारी नहीं फैलाने की अपील की, इंस्टाग्राम पर शेयर किया पोस्ट

एक्ट्रेस मीने और उनके पति

Image Credit source: ट्विटर

एक्ट्रेस मीना (Meena) ने अपने फैंस को उनके पति विद्या सागर से जुड़ी गलत जानकारी या अफवाह नहीं फैलाने का अनुरोध किया है. उन्होंने ये भी लिखा कि उनकी फैमिली की प्राइवेसी का ख्याल रखा जाए.

साउथ सिनेमा जगत की जानी-मानी एक्ट्रेस मीना (Meena) के पति विद्या सागर का सोमवार को निधन हो गया था. जैसे ही खबर सांने आई, तो पूरे इंटरनेट पर एक्ट्रेस मीना के पति विद्यासागर के निधन को लेकर तमाम कयास लगाए जाने लगे. अब बीते दिन यानी शुक्रवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए एक्ट्रेस मीना ने अपने फैंस को उनके पति विद्या सागर से जुड़ी गलत जानकारी या अफवाह नहीं फैलाने का अनुरोध किया है. इसके साथ ही, उन्होंने ये भी लिखा कि उनकी फैमिली की प्राइवेसी का ख्याल रखा जाए. एक्ट्रेस मीना ने अपने इंस्टाग्रां पर ये पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने फैंस से किसी भी अफवाह को नहीं फैलाने को कहा है.

इंस्टाग्राम पर शेयर की पोस्ट

बता दें कि तमिल एक्ट्रेस मीना ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है. उन्होंने एक लंबा नोट भी शेयर किया है. उन्होंने लिखा-‘ मुझे अपने पति विद्या सागर के जाने का गहरा दुख है. मैं सभी मीडिया से ईमानदारी से अनुरोध करती हूं कि वे हमारी निजता का सम्मान करें और इस स्थिति के प्रति सहानुभूति रखें. कृपया इस मामले में किसी भी तरह की झूठी सूचना को ना फैलाएं.’

उन्होंने आगे लिखा- ‘इस कठिन समय के दौरान मैं उन सभी अच्छे दिलों के प्रति आभार व्यक्त करना चाहती हूं जिन्होंने मदद की और हमारे परिवार के साथ खड़े रहे. मैं उन सभी मेडिकल टीम को धन्यवाद देना चाहती हूं जिन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया. इसके साथ ही, मैं मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, राधाकृष्णन आईएएस, सहकर्मियों, दोस्तों, परिवार, मीडिया और मेरे प्यार करने वाले प्रशंसकों के प्रति आभार व्यक्त करना चाहती हूं.’

फेफड़ों की बीमारी से पीड़ित थे

मीडिया में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस मीना के पति विद्यासागर पिछले कुछ महीनों से फेफड़ों की बीमारी से पीड़ित चल रहे थे. इसके बाद वह कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए. जिसके बाद उनकी तबियत बिगड़ गई.बहुत कम लोग ही ये जानते हैं कि मीना साउथ की सबसे महंगी एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्होंने एक नहीं बल्कि कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया है. आपको बता दें कि साउथ की सबसे महंगी एक्ट्रेस मीना और विद्यासागर की शादी 13 साल पहले हुई थी. करियर में एक अच्छा मुकाम हासिल करने के बाद मीना ने 2009 में विद्यासागर से शादी करके उन्हें अपना हमसफर बना लिया था. आपको ये भी बता दें कि विद्यासागर और मीना की एक 11 साल की बेटी भी है, जिसका नाम नैनिका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *