
Image Credit source: AFP
प्रधानमंत्री ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की सफलता के लिए एमएसएमई सेक्टर के प्रयास काफी अहम हैं. उन्होने कहा कि एमएसएमई सेक्टर को निर्यात बढ़ाने की दिशा में काम करना चाहिए
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि एमएसएमई सेक्टर (MSME Sector) को मजबूती देने से समाज को मजबूती मिलेगा और सरकार सेक्टर को ये भरोसा दिलाती है कि छोटे कारोबारियों की जरूरतों को पूरी करने के लिए नई नीतियां लाएगी और उनकी मदद के लिए आगे बढ़कर काम करेगी. उन्होने कहा कि अगर कोई इंडस्ट्री बढ़ना और विस्तार करना चाहती है तो सरकार न केवल उनकी मदद करेगी साथ ही नीतियों में जरूरी बदलाव भी लाएगी. प्रधानमंत्री (Prime Minister) ने कहा कि उनके लिए एमएसएमई का मतलब मैक्सिमम सपोर्ट टू माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइज है. प्रधानमंत्री ने आज दिल्ली में आयोजित उद्यमी भारत कार्यक्रम में ये बात कही. इस अवसर पर उन्होने रैंप स्कीम और कैपिसिटी बिल्डिंग ऑफ फर्स्ट टाइम एमएसएमई एक्सपोर्टर्स यानि सीबीएफटीई स्कीम को भी लॉन्च किया.