
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (फाइल फोटो)
Image Credit source: twitter
NEET PG Result 2022: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया आज नीट पीजी परीक्षा 2022 में टॉप करने वाले 25 छात्रों को सम्मानित करेंगे और उनके साथ डिनर भी करेंगे.
NEET PG Toppers 2022: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया आज नीट पीजी परीक्षा 2022 में टॉप 25 रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवारों को सम्मानित कर सकते हैं. इसमें मेडिसिन और डेंटल दोनों कोर्स के उम्मीदवार शामिल होंगे. जानकारी है कि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री टॉपर्स के साथ डिनर भी करेंगे.
Union Health Minister Dr. Mansukh Mandaviya to felicitate and interact with the top 25 rank holders in the NEET-PG exam of both medicine and dental courses today evening; he will also host dinner for the top rank holders: Official Sources
(file pic) pic.twitter.com/leeXr4zfO7
— ANI (@ANI) June 30, 2022
अपडेट जारी है…