
Image Credit source: ANI
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने समुद्री सुरक्षा की अहमियत पर बल देते हुए कहा कि तेजी से बदलते हालात तथा बेहद जटिल और चुनौतीपूर्ण परिदृश्य में समुद्री क्षेत्र की सुरक्षा पर ध्यान देना आवश्यक है.
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (NSA Ajit Doval) अजीत डोभाल ने गुरुवार को समुद्री सुरक्षा को प्रभावित करने वाले महत्वपूर्ण नीतिगत मामलों पर चर्चा करने के लिए बहु-एजेंसी समुद्री सुरक्षा समूह (एमएएमएसजी) की पहली बैठक का उद्घाटन किया. बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय समुद्री सुरक्षा समन्वयक वाइस एडमिरल रिटायर्ड जी अशोक कुमार करेंगे. इस दौरान डोभाल ने समुद्री सुरक्षा की अहमियत पर बल देते हुए कहा कि तेजी से बदलते हालात तथा बेहद जटिल और चुनौतीपूर्ण परिदृश्य में समुद्री क्षेत्र की सुरक्षा पर ध्यान देना आवश्यक है. मौजूदा भू-राजनीतिक घटनाक्रमों के मद्देनजर समुद्री सुरक्षा अधिक महत्वपूर्ण हो गई है.
NSA Ajit Doval today inaugurated the first meeting of the Multi-agency Maritime Security Group to discuss important policy matters impacting maritime security. The meeting will be chaired by National Maritime Security Coordinator Vice Adm Retd G Ashok Kumar pic.twitter.com/73tFS6KW4b
— ANI (@ANI) June 30, 2022
स्टोरी अपडेट हो रही है…