Wed. Mar 29th, 2023
Nupur Sharma: SC के फैसले के बाद कांग्रेस का BJP पर हमला, कहा- पूरी हुकूमत के चेहरे पर करारा तमाचा

नूपुर शर्मा के बयान के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन हुए थे

Image Credit source: PTI

देश की सबसे बड़ी अदालत ने कहा कि नूपुर शर्मा को अपने बयान के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए. उनके बयान ने देश की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर दिया और बयान से ही देशभर में अशांति फैल गई.

बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की याचिका (Nupur Sharma Statement) पर आज शुक्रवार को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी फटकार लगाई है. देश की सबसे बड़ी अदालत ने कहा कि नूपुर की बयानबाजी उदयपुर की घटना के लिए जिम्मेदार है. उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए. कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरी भाजपाई हुकूमत के चेहरे पर एक करारा तमाचा है.

कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट से फैसला आने के बाद ट्वीट के जरिए कहा, ‘BJP से निलंबित नफरती प्रवक्ता नूपुर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि आपके बयान से देश का माहौल बिगड़ा, टीवी पर माफी मांगनी चाहिए. SC ने नूपुर शर्मा की अर्जी सुनने से भी इनकार कर दिया. यह आदेश पूरी भाजपाई हुकूमत के चेहरे पर एक करारा तमाचा है.’

हर देशवासी के मन में डर की स्थिति: गोपाल राय

नुपूर शर्मा के बयान को लेकर कोर्ट के फैसले पर दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा कि आज पूरे देश में जो हालात बने हैं, हर देशवासी के मन में डर की स्थिति है और आज जिस तरह से समाज के बीच और धर्मों के बीच नफरत का माहौल पैदा किया जा रहा है, उसको अगर रोका नहीं गया तो ये एक भयानक रूप लेगा.

उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि अब वक्त आ गया है कि कोई भी सरकार हो, किसी भी पार्टी का व्यक्ति हो, किसी भी धर्म या जाति का हो वो अगर इस तरह के बयान देता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. देश और समाज से बड़ा कुछ भी नहीं है और इसे तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाना चाहिए.’

देश की सबसे बड़ी अदालत ने कहा कि नूपुर शर्मा को अपने बयान के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए. उनके बयान ने देश की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर दिया और बयान से ही देशभर में अशांति फैल गई. मामले में सुनवाई जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली दो सदस्यीय बेंच ने की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *