Tue. May 30th, 2023
Ranveer Vs Wild में बियर ग्रिल्स के साथ दिखे रणवीर सिंह, लोगों को सूझी मस्ती, बना डाले ऐसे फनी मीम्स

रणवीर सिंह पर वायरल हुए फनी मीम्स

Image Credit source: Twitter

Ranveer Vs Wild With Bear Grylls: यह शो 8 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जा रहा है. लेकिन टीजर में एक्टर रणवीर सिंह की अदाओं को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स खुद को रोक नहीं पाए और उन पर जमकर मजेदार और फनी मीम्स बनाकर शेयर रहे हैं.

बॉलीवुड के हरफनमौला एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) बेहतरीन एक्टिंग के अलावा अपने अजीबोगरीब फैशन सेंस के लिए भी पहचाने जाते हैं. कोई भी इवेंट हो या अवार्ड फंक्शन हो, वे अपने अतरंगी कपड़ों से सुर्खियां बटोर ही लेते हैं. वैसे, इस वक्त वे एक एंडवेंचर शो को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. बहुत जल्द वे ‘रणवीर वर्सेस वाइल्ड विद बियर ग्रिल्स‘ (Bear Grylls) के साथ अपना डिजिटल डेब्यू करेंगे. 24 जून को उनके शो का ट्रेलर जारी हुआ था. जिसके बाद से ही नेटिजन्स ट्विटर पर हैशटैग #RanveerVsWildWithBearGrylls के साथ उन पर फनी मीम्स और जोक्स शेयर करने में जुट गए हैं. कुछ तो इतने कमाल के हैं कि आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.

‘रणवीर वर्सेस वाइल्ड विद बियर ग्रिल्स’ (Ranveer Vs Wild With Bear Grylls) शो के टीजर के मुताबिक, एक्टर रणवीर सिंह अपनी वाइफ दीपिका पादुकोण के लिए किसी दुर्लभ फूल की तलाश में बियर ग्रिल्स के साथ जंगल के चुनौतीपूर्ण जोखिमों का सामना करते हुए नजर आते हैं. इस दौरान एक्टर अपने चिर-परिचित अंदाज में मस्ती करते हुए भी दिखते हैं. ट्रेलर में रणवीर कभी गुफा के अंदर, तो कभी पहाड़ पर चढ़ते हुए दिख रहे हैं. इसके अलावा उन्हें जंगली जानवरों से भी सामना करते हुए दिखाया गया है. बता दें कि यह शो 8 जुलाई को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज किया जा रहा है. लेकिन टीजर में रणवीर की अदाओं को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स खुद को रोक नहीं पाए और उन पर जमकर मजेदार और फनी मीम्स बना रहे हैं. तो आइए नजर डालते हैं चुनिंदा मीम्स पर…

रणवीर सिंह पर बने मजेदार मीम्स

ये भी पढ़ें



टीवी शो मैन वर्सेस वाइल्ड विद बियर ग्रिल्स में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बियर ग्रिल्स के साथ नजर आ चुके हैं. उनके शो के बाद से ही भारत में ‘मैन वर्सेस वाइल्ड’ की पॉपुलैरिटी काफी बढ़ गई है. अब तो इस शो में कई बॉलीवुड हस्तियां भी शिरकत कर चुकी हैं. इसमें अजय देवगन, विक्की कौशल, रजनीकांत जैसे नाम शामिल हैं. वहीं, अब हरफनमौला रणवीर सिंह भी इसमें जल्द नजर आने वाले हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *