Wed. Mar 29th, 2023
RBI की चेतावनी और गिरावट के बावजूद क्रिप्टोकरेंसी में जमकर निवेश कर रहे हैं लोग, जानें क्या है वजह

क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में मंदी का माहौल है.

क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में मंदी का माहौल और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की चेतावनी कि डिजिटल करेंसी साफ तौर पर खतरा हैं, इसके बीच ज्यादातर क्रिप्टोकरेंसी में गिरावट आईं हैं. कम कीमतों की वजह से निवेशक क्रिप्टोकरेंसी की जमकर खरीदारी कर रहे हैं.

क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) मार्केट में मंदी का माहौल और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की चेतावनी कि डिजिटल करेंसी (Digital Currency) साफ तौर पर खतरा हैं, इसके बीच ज्यादातर क्रिप्टोकरेंसी में गिरावट आईं हैं. कम कीमतों की वजह से निवेशक (Investors) क्रिप्टोकरेंसी की जमकर खरीदारी कर रहे हैं. गवर्नर शक्तिकांत दास ने आरबीआई की गुरुवार को जारी फाइनेंशियल स्टैबिलिटी रिपोर्ट (FSR) के 25वें इश्यू के फॉरवर्ड में क्रिप्टोकरेंसी को साफ तौर पर खतरा कहा है.

बिटकॉइन की कीमत में गिरावट

दुनिया की सबसे बड़ी डिजिटल करेंसी बिटकॉइन (BTC) में पिछले 24 घंटों के दौरान बड़ी गिरावट देखी गई है. यह शुक्रवार सुबह को शुरुआती कारोबार में 18,729 डॉलर के निचले स्तर पर ट्रेड कर रहा था. इसकी गिरावट में थोड़ी रिकवरी देखी गई है और यह मौजूदा समय में 19,420 डॉलर पर मौजूद है.

मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी डिजिटल करेंसी Ethereum 1,009 डॉलर के निचले स्तर पर पहुंच गया था. और वर्तमान में 1,050 डॉलर पर मौजूद है.

क्या कहते हैं निवेशक?

लाइवमिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई में आधारित एक निवेशक कहना है कि उनको विश्वास है कि यह मंदी का दौर जल्द निकल जाएगा. उन्होंने केवल उन प्रोजेक्ट्स में निवेश किया है, जिन पर उनको पूरा भरोसा है, कि वे बाजार के उतार-चढ़ाव में सही रहेंगे. उन्होंने कहा कि वे शिटकॉइन्स और बेकार के टोकन्स को खरीदने से दूर रहे हैं, जिनकी क्षमता बहुत कम है. उनके मुताबिक, क्विक मनी एक बड़ी धोखाधड़ी है. उन्होंने कहा कि Terra में हाल ही में गिरावट इस बात की ओर संकेत करती है कि अच्छे दिखने वाले प्रोजेक्ट्स भी बाजार में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सकते हैं.

निवेशक के मुताबिक, वे अपने मौजूदा पोर्टफोलियो को अपने पास रखेंगे. और इसके साथ नई क्रिप्टोकरेंसी को डिस्काउंट के साथ खरीदेंगे. उन्होंने कहा कि वे तैयार हैं कि उनका क्रिप्टो पोर्टफोलियो अगले दो सालों के लिए घाटे में दिख सकता है.

ये भी पढ़ें



एक अन्य निवेशक ने कहा कि ज्यादातर क्रिप्टो टोकन की कीमत में हाल ही में आई गिरावट ज्यादा डराने वाला नहीं है. और वे पिछले डेटा में भरोसा रख रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह केवल समय बताएगा कि क्रिप्टो की दुनिया इस बड़ी गिरावट से कैसे निपटती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *