Wed. Mar 29th, 2023
Rheology Fellowship 2022: IIT कानपुर के प्रोफेसर को मिली बड़ी सफलता, बने सोसाइटी ऑफ रियोलॉजी के फेलो, उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय

प्रोफेसर योगेश एम जोशी

Image Credit source: File Photo

Society of Rheology Fellowship: IIT कानपुर के डायरेक्टर प्रोफेसर अभय करंदीकर प्रोफेसर योगेश एम जोशी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है.

Rheology Fellowship: IIT कानपुर के केमिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के प्रोफेसर योगेश एम जोशी को सोसाइटी ऑफ रियोलॉजी 2022 के फेलो में से एक के रूप में चुना गया है. वह इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए चुने जाने वाले पहले भारतीय हैं. सोसाइटी ऑफ रियोलॉजी फैलोशिप (Fellowship) एक प्रतिष्ठित स्टेटस है, जो बताता है कि चुने गए व्यक्ति ने विशिष्ट वैज्ञानिक उपलब्धि और एक महत्वपूर्ण तकनीकी उपलब्धि हासिल की है. साथ ही रियोलॉजी के क्षेत्र में स्कॉलरशिप हासिल करने का इतिहास रहा है. वह ‘समाज की सेवा’ और सोसाइटी ऑफ रियोलॉजी के सदस्य के रूप में न्यूनतम 8 साल की अवधि को भी ध्यान में रखता है. हर साल केवल 0.5% मेंबर्स को ही फेलोशिप मिल पाती है.

IIT कानपुर के डायरेक्टर प्रोफेसर अभय करंदीकर ने कहा, ‘मैं प्रोफेसर योगेश जोशी को वर्ष 2022 के लिए सोसायटी ऑफ रियोलॉजी के फेलो में से एक के रूप में चुने जाने के लिए बधाई देता हूं. यह वास्तव में संस्थान के लिए बहुत गर्व की बात है.’ उन्होंने कहा, ‘इससे IIT कानपुर के रिसर्च और इनोवेशन इकोसिस्टम को फायदा पहुंचेगा. ये साइंस और टेक्नोलॉजी सेक्टर में बेहतर करने के लिए प्रयास जारी रखने के लिए संस्थान में सभी की भावना को बढ़ाएगा.’

कौन हैं प्रोफेसर योगेश एम जोशी?

प्रोफेसर योगेश एम जोशी ने 1996 में पुणे यूनिवर्सिटी से पॉलिमर इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद 2001 में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे से केमिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी की. वहीं, उन्होंने डॉक्टोरल स्टडी नेशनल केमिकल लेबोरेटरी से की, जबकि पोस्ट डॉक्टोरल स्टडी के लिए वह अमेरिका गए, जहां उन्होंने सिटी कॉलेज ऑफ न्यूयॉर्क (CUNY) के बेंजामिन लेविच संस्थान इसे पूरा किया. वह 2004 में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कानपुर के केमिकल इंजीनियरिंग विभाग में शामिल हुए. वह वर्तमान में IIT कानपुर में पंडित गिरीश और सुषमा रानी पाठक के अध्यक्ष हैं.

ये भी पढ़ें



इन अवार्ड्स से सम्मानित हो चुके हैं प्रोफेसर योगेश

प्रोफेसर जोशी को कई प्रमुख वैज्ञानिक पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है. 2015 में, उन्हें भारत सरकार द्वारा इंजीनियरिंग साइंस में शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इसके अलावा, रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन द्वारा 2019 में अकादमी उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया. 2016 में, उन्हें इंडियन नेशनल एकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग के फेलो के रूप में और 2017 में नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज, भारत के फेलो के रूप में चुना गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *