Wed. Mar 29th, 2023
SBI का गोल्ड लोन पोर्टफोलियो 1 लाख करोड़ रुपये के पार, जानिये क्यों बढ़ रहा सोने पर कर्ज का बाजार

गोल्ड लोन में बढ़ा लोगों का भरोसा

SBI के चेयरमैन के मुताबिक गोल्ड आम लोगों को जहां एक तरफ महंगाई के खिलाफ सुरक्षा दे रहा है वहीं ये बेहतर रिटर्न पाने का आकर्षक निवेश विकल्प भी है. जिससे सोने की निवेश मांग बढ़ रही है

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने जानकारी दी है कि उसका गोल्ड लोन (Gold Loan) पोर्टफोलियो एक लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है. वहीं बैंक ने उम्मीद जताई है कि आने वाले समय में गोल्ड लोन सेग्मेंट में तेज ग्रोथ की उम्मीद बनी हुई है, और बैंक इस सेग्मेंट में अपनी बाजार हिस्सेदारी और मजबूत करेगा. गोल्ड लोन में एसबीआई (SBI) के पास 24 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी है. गोल्ड लोन कारोबार से जुड़े सभी बड़े खिलाड़ी मान रहे हैं कि जैसे जैसे गोल्ड लोन को लेकर लोगों की जानकारी बढ़ती जा रही है वैसे ही गोल्ड लोन की मांग भी बढ़ रही है. बाजार के जानकारों की माने तो गोल्ड पर लंबी अवधि में बेहतर रिटर्न की वजह से गोल्ड लोन कर्ज देने वालों और कर्ज लेने वालों दोनों के लिए बेहतर विकल्प बन गया है और ये पर्सनल लोन के मुकाबले पैसा जुटाने का ज्यादा बेहतर विकल्प साबित हो रहा है.

क्यों बढ़ रहा है गोल्ड लोन का चलन

एसबीआई के चेयरमैन दिनेश खारा ने कहा कि उन्हे उम्मीद है कि गोल्ड लोन सेग्मेंट में आगे ग्रोथ रहेगी, क्योंकि गोल्ड आम लोगों को जहां एक तरफ महंगाई के खिलाफ सुरक्षा दे रहा है वहीं ये बेहतर रिटर्न पाने का आकर्षक निवेश विकल्प भी है. जिससे सोने की निवेश मांग बढ़ रही है और इसे कर्ज उठाने के लिए एक विकल्प के रूप में इस्तेमाल करने की संभावनाएं भी बढ़ रही हैं. वहीं बैंक बाजार डॉट कॉम के ब्लॉग की माने तो गोल्ड लोन कई मामलों में पर्सनल लोन से बेहतर साबित होता है और इसे पाने में कोई परेशानी या बड़े पेपरवर्क की जरूरत नहीं होती इसलिए गोल्ड लोन का चलन बढ़ रहा है.

क्यों है गोल्ड लोन रकम जुटाने का बेहतर तरीका

  • गोल्ड लोन एक सिक्योर्ड लोन होता है. क्योंकि बैंक कर्ज के बदले सोना सिक्योरिटी के रूप में रखता है ऐसे में इस पर ब्याज दर पर्सनल लोन के मुकाबले कम होती है. बैंक बाजार के मुताबिक आम तौर पर गोल्ड लोन पर्सनल लोन के मुकाबले 1.5 से 2 प्रतिशत तक सस्ता पड़ता है.
  • वहीं गोल्ड लोन को जारी करने में बेहद कम समय लगता है और इसके लिए शर्तें ज्यादा कड़ी नहीं होती. स्थिति ये है कि खराब क्रेडिट स्कोर वाले मामले में भी गोल्ड लोन बाकी लोन के मुकाबले काफी आसानी से जारी हो जाते हैं. बैंक आपके पहचान और आय से जुड़े कागजात और सोने की वैल्यूएशन के आधार पर ही लोन जारी कर देता है. आम तौर पर कर्ज एक दिन में जारी कर दिए जाते हैं.
  • गोल्ड लोन का चलन बढ़ने का सबसे बड़ा फायदा है कि आप जहां एक तरफ सोने के बदले कर्ज उठाते हैं वहीं दूसरी तरफ आपका सोने में निवेश भी बना रहता है. क्योंकि कर्ज के बदले आप सोना बैंक को सिक्योरिटी के रूप में देते हैं और कर्ज चुका कर आप इसे वापस पाते हैं. ऐसे में एक तरफ आपका निवेश नहीं टूटता वहीं दूसरी तरफ आपकी पैसों की जरूरत भी पूरी हो जाती है. सबसे खास बात इस दौरान सोने में आई बढ़त का लाभ भी आपको मिलता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *